आपने ट्यूबवेल काफी देखें ही होंगें, ट्यूबवेल अधिकतर गांव जैसे ही इलाकों में लगाए जाते हैं, पर आज हम आपको एक ऐसे ट्यूबवेल के बारे में बता रहें हैं जो सर्दियों में लोगों के लिए बड़ी राहत का केंद्र बना हुआ है, असल में इस ट्यूबवेल से ठंडा नहीं, बल्कि गर्म पानी आता है और इसीलिए ही इस ट्यूबवेल पर सर्दियों में लोगों की भीड़ लगी रहती है, यह ट्यूबवेल हरियाणा के मोरखी नामक गांव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तथा सर्दियों में इस ट्यूबवेल पर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
 Image Source:
Image Source:
इस ट्यूबवेल के पानी को यहां के स्थानीय निवासी 2 साल से पीने के कार्य में भी ले रहें हैं, पर किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि यहां कम गहराई पर पीने योग्य पानी नहीं मिल सका तो ट्यूबवेल को अधिक गहराई पर लगाया गया था। इस गावं के पूर्व प्रधान संदीप सिंह कहते हैं कि “गांव में पेयजल की बनी गंभीर समस्या के समाधान के लिए दो साल पहले जलापूर्ति विभाग और पंचायत ने गांव में ट्यूबवेल लगाने का फैसला लिया था। जब ट्यूबवेल लगाया जाने लगा तो कम गहराई में कहीं पर पानी नहीं मिला। इसी दौरान पानी की तलाश में 1400 फीट तक पहुंच गए। जहां पर पानी सही मिला, लेकिन काफी गर्म था।”
 Image Source:
Image Source:
गावं की पंचायत ने जल आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर इस ट्यूबवेल के पानी की जांच गुडगांव लैब में कराई तो इस पानी को पीने योग्य और सही पाया। इसके बाद में 15 लाख रूपए खर्च कर यहां ट्यूबवेल लगवाया गया। जिसके बाद में यहां के स्थानीय लोगों को एक बड़ी समस्या से राहत मिल गई। ट्यूबवेल से निकला पानी गर्म होता है, इसलिए उसको कुछ समय रख कर ठंडा किया जाता है और उसके बाद ही उसको पीने में उपयोग किया जाता है, पर यहां के लोगों को नहाने के लिए पानी गर्म करने जैसी कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ती है, सभी लोग ट्यूबवेल से पानी ले जाकर नहाते हैं।
ajab gajab news,weird news,odd news,
