कभी कभी स्टंट करते वक्त हुई मामूली सी चूक से लोगों की जान तक चली जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही खतरनाक स्टंट करने वाले व्यक्ति के बारे में बताने जा रहें हैं। इनके किये गए स्टंटस को देख कर लोग अपने दांतो तले अंगुलियां दबा लेते हैं। इस प्रकार के खतरनाक स्टंट करने के कारण ही लोग इनको “खली” के नाम से जानते हैं, पर वास्तव में इनका नाम “बद्री विश्वकर्मा“ हैं।
बद्री मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले बटियागढ़ कस्बे के निवासी हैं। इन दिनो इनके स्टंट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह अपने गले पर कटार बांध कर एक गाड़ी को खींच रहें हैं और उनके गले से खून निकलने लगता हैं। बद्री बताते हैं कि यह स्टंट करते समय उनके गले में कई बार चोट लग चुकी हैं, पर उन्होंने अपने खेल को कभी बीच में बंद नहीं किया।
हो चुके हैं कई टेलेंट शो में शामिल –
image source:
बद्री विश्वकर्मा अब तक कई टेलेंट शो का हिस्सा बन चुके हैं। वह फेमस शो ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’ का हिस्सा भी बन चुके हैं। वे जब इसके पहले चरण में पहुंचे तो उन्होंने 50 किलो का पत्थर अपने सीने पर रख कर तुड़वाया था, साथ ही अपने बालों से 2 बाइक को लटका कर भी घुमाया था। इससे पहले वे एक साऊथ इंडियन रियलटी शो के फ़ाइनल राउंड तक पहुंचे थे। इस शो के दौरान 2 बसों को बद्री ने अपने बालों के सहारे खींचा था।
किसी स्टंट की नहीं करते प्रैक्टिस –
image source:
बद्री अपने बारे में बताते हैं कि वे किसी भी स्टंट की पहले प्रैक्टिस नहीं करते हैं। जब भी उनको कोई बुलाता हैं तो वे खुद को आजमाने के लिए पहुंच जाते हैं और सफल भी होते हैं। वह कहते हैं कि एक बार जब वह मेले में अपने सीने पर पत्थर रख कर तुड़वा रहें थे तो अचानक ही उनकी मां वहां पहुंच गई और उनको देख कर बेहोश हो गई।
जब बद्री को पता लगा तो वह अपनी मां से मिलने अस्पताल में पहुंचे और उन्होंने अपनी मां से माफ़ी मांगी। वह बताते हैं कि वे इन स्टंट्स के बिना खुद को अधूरा सा महसूस करते हैं इसलिए वह यह सब करते हैं।