एनाकोंडा सांप के बारे में आपने सुना ही होगा बहुत ही बड़ा सांप होता है यह पर बाजार में हलचल उस समय मच गई जब यही एनाकोंडा जब सड़क पर आ गया और एक व्यक्ति को निगल गया, जी हां यह सच है भारत की सड़क पर आप भी इस एनाकोंडा को देख सकते हैं जिसने एक व्यक्ति को निगल लिया है और उसका हाथ अभी भी इस सांप के मुंह से झांक रहा है।
यह घटना भारत की बेंगलुरु की एक आम सड़क है जहां पर सड़क के एक गड्ढे से अचानक एनाकोंडा निकल आया था इन तस्बीरों का काफी लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं और जो भी इन तस्बीरों को देख रहा है वह चकित हो रहा है। आपको बता दें इससे पहले बेंगलुरु की सड़क पर एक मगरमच्छ भी इसी प्रकार से निकला था आज सभी लोग यह सोचने पर मजबूर हैं की अचानक बेंगलुरु की सड़कों से ये अलग अलग जीव कैसे निकलने लगें हैं।
image source:
आखिर क्या है मामला –
अब हम आपको बताते हैं की आखिर मामला क्या है असल में यह असली सांप नही था यह मात्र एक डमी थी जो की सड़क के गड्ढों के प्रति लोगों की जागरूकता के लिए लगाईं गई थी।
इसके अलावा इस कैंपेन का उद्देश्य सड़क के गड्डों के प्रति प्रशासन को भी सन्देश देना था ताकि इन गड्ढों को सही किया जा सकें। इस कैंपेन को “बेंगलुरु फाउंडेशन (NBF)” ने आयोजित किया था तथा सांप के इस स्कल्प्चर को चित्रकार पुष्पराज ने बनाया था। इस प्रकार से चित्रकला के सहारे और सकारात्मक प्रयोग से यह कैंपेन सामाजिक हित में आयोजित किया गया था।