वैसे तो भक्त ही भगवान की खोज करते हैं पर हाल ही में एक खबर आई है जिसके अनुसार अब पुलिस भी भगवान की खोज में जुट गई है और बड़ी ही शिद्दत के साथ भगवान की खोज कर रही है। जी हां, वर्तमान में एक मामला कुछ इस प्रकार का सामने आया है जिसमें पुलिस भी किसी भक्त की तरह बड़ी ही शिद्दत के साथ भगवान की खोज करने में लगी हुई है। आपको बता दें कि यह मामला है छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले का। असल में यहां के भैरम मंदिर से कुछ प्राचीन प्रतिमाओं की चोरी हो गई है जिसके चलते पुलिस की एक टीम तफ्तीश के लिए राजिम की ओर रवाना हो चुकी है।
image source:
आपको हम बता दें कि 7 जुलाई को भैरम मंदिर से “नट भैरव तथा तुंडाल भैरव” की प्राचीन प्रतिमाएं चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक चोर को पकड़ भी लिया है और पुलिस उसी को लेकर राजिम गई है, ताकि प्रतिमा चोरी के मामले में कोई सबूत मिल सके, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, पर कुछ लोगों का कहना है कि उस रात मोबाइल टॉवर से हुई बातों के आधार पर पुलिस मोबाइल नंबरों को ट्रेस कर रही है तथा छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों को भी इस बात की सूचना दी जा चुकी है। इस प्रकार से देखा जाए तो पुलिस वर्तमान में किसी भक्त की तरह ही भगवान को खोजने कार्य कर रही है।