बिहार में नीतीश सरकार ने पूरी तरह से शराब पर पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते अब कोई भी देसी-विदेशी शराब को बिहार में नहीं बेच सकता है और ना ही पी सकता है। इस फैसले का जहां महिलाओं और बच्चों ने स्वागत किया, वहीं दूसरी तरफ शराब के आदती बन चुके लोग शराब ना मिलने से बेचैन हो गए। बाजार में शराब ना मिलने से कुछ लोग इतने बीमार हो गए कि उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, राजस्थान के बाड़मेर जिले में जहरीली शराब पीने से 2 बीएसएफ जवान समेत 11 लोगों की मौत हो गई। 25 लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल बीएसएफ के चार जवानों ने बाड़मेर के सीमाई इलाके गड़ारा रोड की एक दुकान से शराब खरीदी थी। जिसे पीने के बाद अचानक इनकी हालत बिगड़ने लगी। जब उन्हें बाड़मेर के एक अस्पताल में लाया गया तो दो जवान रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि वो शराब जहरीली थी जिसकी वजह से जवानों की हालत खराब हो गई। इसके साथ ही बाड़मेर में जहरीली शराब पीने से 9 अन्य लोगों की भी मौत हुई है। इस मामले में 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानिए कैसे बिगड़ी बिहार में लोगों की हालत..
Image Source: http://i.ndtvimg.com/
बिहार के बेतिया में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली। यहां का एक व्यक्ति कई सालों से देसी शराब पी रहा था, लेकिन जब बीते दो दिन उसे शराब नहीं मिली तो उसका व्यवहार पागलों जैसा हो गया। यहां तक की शराब की लत में वो साबुन खाने लगा। इसके बाद उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया गया। वहीं दूसरी ओर मोतिहारी का एक व्यक्ति शराब ना मिलने से इतना बेचैन हो गया कि वो बिहोश होकर गिर गया। सीवान में भी 9 लोगों को नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट कराया गया और 54 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आर्मी कैंटीन में नहीं मिली शराब की एक भी बोतल-
मुजफ्फरपुर की आर्मी कैंटीन में ज्यादा संख्या में रिटायर फौजी पहुंचे जहां शराब की एक भी बोतल उन्हें नहीं मिली। जिस पर उन्होंने हंगामा भी किया, लेकिन किसी तरह उन्हें समझा बुझा कर शांत किया गया। आपको बता दें कि नीतीश सरकार ने इस बात का ऐलान किया था कि आर्मी कैंटीन में शराब मिलती रहेगी।
ऋषि कपूर ने ट्वीट कर सीएम नीतीश पर कसा तंज-
अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट के जरिए कहा कि ”वाह नीतीश! शराब के लिए दस साल की सजा और हथियार रखने के लिए पांच साल? इस तरह बिहार को फायदा से ज्यादा नुकसान होगा। अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा। जागो नीतीश आपको 3000 करोड़ का नुकसान हो रहा है।”