आज लोगों की जरुरतें पूछी जाएं तो व्हॉट्सएप उनकी लिस्ट में पहले नंबर पर होता है। आजकल इसका इस्तेमाल सिर्फ युवा ही नहीं कर रहा है बल्कि हर उम्र का व्यक्ति इसको इस्तेमाल करना पसंद करता है। व्हॉट्सएप की बढ़ती लोकप्रियता के चलते इसने फेसबुक तक को काफी पीछे छोड़ दिया है। इसको हर कुछ महीनों में अपडेट करने से कई नए फिचर्स इससे जुड़ रहे है। आज हम आपको बताने वाले है कि आपका व्हॉट्सएप किसी इंटरनेट का मौहताज नहीं है। जी हां! आप सोच रहे होंगे कि ये हम आपके साथ कैसा मजाक कर रहे है लेकिन आप बिना इंटरनेट के व्हॉट्सएप चल जाए तो मजा आ जाएगा। तो हम आपको बता दें कि ये सपना नहीं हकीकत है कि आप व्हॉट्स एप बिना इंटरनेट के बेशक चला सकते है।
बिना इंटरनेट के व्हॉट्सएप चलाने के लिए आपको किसी अन्य एप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। बल्कि इसके लिए आपको एक सिम लेनी होगी जिसे कहते है ‘चैट सिम’। ये सिम आप किसी स्टोर से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते है। इस चैट सिम से आप दिल खोलकर मैसेजिंग कर सकते है। आपको बता दें कि इस सिम से आप सिर्फ व्हॉट्सएप ही नहीं बल्कि तमाम मैसेजिंग एप चला सकते है। ये आपको वीचैट, मैसेंजर, हाइक इत्यादि जैसी मैसेजिंग एप को इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
Image Source :http://www.juninnews.com/
ये चैट सिम करीब 150 देशों में इस्तेमाल किया जाता है। इसकी एक और खासियत ये है कि आपको इसमें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ता है। चैट सिम की कीमत 10 यूरो है और ये भारत में भी मौजूद है। भारत में इसकी कीमत करीब 500 रुपय है जिसे आप किसी भी शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते है। इसे खरीदने के बाद आपको कोई भाग-दौड़ करने की जरुरत नहीं है बल्कि आप इसे वेबसाइट से ही एक्टिव कर इस्तेमाल कर सकते है।
Image Source :https://tctechcrunch2011.files.wordpress.com/
इस चैट सिम को फायदे की डील माना जा सकता है क्योंकि कामकाजी लोगों का ज्यादातर समय बहार गुजरता है। ऐसे में एक बार खर्चा कर आपको भारी इंटरनेट बिल से छुटकारा मिल सकता है।