अगर किसी महिला के सामने उसका 3 साल का बच्चा किसी हादसे का शिकार हो जाए तो सोचिए उस महिला का क्या हाल होगा ? इस वीडियो में एक रोमन नाम का लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के तीन साल के बेटे के साथ एक बाइक पर सवार है जो असल में रिमोट कंट्रोल से भी चलाई जा सकती है। रोमन बच्चे को उसकी मां को बेवकूफ बनाए जाने के लिए मना लेता है और बच्चा भी खुशी से मान जाता है।
Video Source: http/youtube
बच्चा अपनी माँ को कहता है की उसे ये बाइक बहुत पसंद है और वो ये बाइक खरीदना चाहता है। इसके बाद माँ जैसे ही चेक बुक लेने अपनी कार तक जाती है रोमन बच्चे को कार से उतार कर उसकी जगह बच्चे जैसा दिखने वाला पुतला रख देता है।
 Image Source:  http/youtube
Image Source:  http/youtube
जैसे ही रोमन की गर्लफ्रेंड वापस आती है बच्चा कार को रिमोट से चला देता है जो की तेजी से भागने लगती है और आगे जा कर बगीचे के बाहर उछल जाती है। जैसे ही बाइक जमीन पर लगती है बाइक में विस्फोट हो जाता है और बाईक टुकड़े-टुकड़े हो जाती है। लगता है सब ख़त्म हो गया लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता।
रोमन के द्वारा किये गए इस प्रैंक वीडीयो को अब तक 75 लाख से ज्यादा लाईक मिल चुके हैं। इसके बाद बच्चे की माँ कैसे अपनी प्रतिक्रिया देती है जानने के लिए आप खुद ये वीडियो देखें।
