सांप तो आपने बहुत से देखे होंगे। मगर क्या कभी ऐसे सांप को देखा है जो खुद आत्महत्या कर लेता है। चलिए जानते है इस अद्भुत सांप के बारे में। आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बता रहें हैं, जिसने खुद के पकड़े जानें से पहले ही आत्महत्या कर ली। हम आपको बता दें कि सांप को एक बेहद तेज तर्रार सरीसृप माना जाता है।
जिस प्रकार सांपों की प्रजातियां अलग-अलग होती हैं। वैसे ही उनके गुणधर्म भी अलग-अलग होते हैं और इसी कारण कुछ सांप आम सांपों की अपेक्षा बहुत ज्यादा चालाक और तेज पाए जाते हैं। आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहें हैं। वह हाल ही में घटी है और इस घटना में आप सांप की तुरंत फैसला लेने की मानसिक क्षमता को साफ देख सकते हैं।
image source:
आमतौर पर आत्महत्या जैसे शब्दों को मानव जाति के साथ ही जोड़ते है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक सांप द्वारा आत्महत्या करने के मामले ने सभी को चौंका दिया है। इस घटना से सांपों को पकड़ने वाले एक्सपर्ट भी हैरान हैं। यह घटना ऑस्ट्रेलिया के कैयर्न नामक क्षेत्र में घटित हुई है। यहां के निवासी “मैट हैगन” के सामने ही सांप ने आत्महत्या की। मैट हैगन ने इस बारे में बताते है कि उनके पास एक महिला का फोन आया था।
जिन्होंने उन्हें बताया कि उनके घर में एक मीटर से भी लंबा सांप निकल आया है। इतना सुनने के बाद मैट हैगन अपनी गाड़ी से उस महिला के घर पहुंच गए। घर जाकर मैट ने देखा कि एक ट्री ब्राउन सांप घर के बाहर पड़ा हुआ है। महिला ने बताया कि यह सांप करीब 2 घंटे से इस स्थान पर ही पड़ा हुआ है।
मैट ने जब उस सांप को पकड़ने की कोशिश की। तो सांप ने अचानक अपनी ही गर्दन में डंस लिया और जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से साबित होता है कि केवल इंसानो में ही मानसिक क्षमता नहीं होती। बल्कि सांपो में भी हालातों के मुताबिक फैसले लेने की क़ाबलियत होती है।