सिर्फ एक मिस कॉल करें और पाएं अपने मोबाइल पर 500 रूपए का रिचार्ज

0
440
मोबाइल

 

आज के जीवन में मोबाइल होना बहुत अहम हो गया है, पर मोबाइल में पैसे होना भी बहुत जरूरी है, इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहें हैं जिससे महज एक मिस कॉल से आपके मोबाइल में 500 रूपए का रिचार्ज हो जाएगा। असल में मोबाइल में पैसे होना भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। कई बार स्थिति यह आ जाती है की जरूरी कॉल करने के लिए भी हमारे मोबाइल में पैसे नहीं होते और आसपास कोई रिचार्ज की शॉप न होने, पर स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। अब इस स्थिति से निपटने के लिए हम एक ऐसी सुविधा के बारे में आपको बता रहें हैं जिसमें आप महज एक मिस कॉल करने से अपने मोबाइल में 500 रूपए ट्रांसफर कर सकते हैं।

मोबाइलImage Source:

मिस कॉल से 500 रूपए का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहली बात यह है कि आपको “HDFC बैंक” का उपभोक्ता होना जरूरी है, क्योंकि सिर्फ तब ही आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। यदि आप HDFC बैंक के उपभोक्ता हैं तो आप 7308080808 नंबर पर मिस कॉल करके 500 रूपए का रिचार्ज कर सकते हैं। इस सुविधा के लिए सबसे पहले आपको अपना नंबर एक्टिव कराना होता है। हम आपको बता दें कि नंबर को एक्टिव कराने के लिए आप ACT <ऑपरेटर नाम> <अकाउंट के अंतिम पाच नंबर> को 7308080808 पर भेंज दें। इससे आपका नंबर एक्टिव हो जाएगा। नंबर के एक्टिव होने के बाद आप कभी भी मिस कॉल देकर अपने मोबाइल को रिचार्ज करा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप 10 रूपए से 500 तक का कोई भी रिचार्ज करा सकते हैं। इस सुविधा के लिए आपको न तो इंटरनेट की जरूरत है और न ही वॉलेट की। आप सिर्फ मिस कॉल करके अपने मोबाइल को रिचार्ज करा सकते हैं। रिचार्ज के पैसे आपके HDFC बैंक के अकाउंट से काट लिए जाते हैं। इस प्रकार से आप बिना इंटरनेट के महज एक मिस कॉल से अपने मोबाइल को रिचार्ज करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here