मौत का कुछ नहीं पता वह कब किस रूप में आ जाएं। हाल ही में एक ऐसी ही घटना घटी है जिसमें मौत का एक अलग ही रूप देखने को मिला है। आज हम आपको बता रहें हैं हाल ही हुई एक ऐसी घटना के बारे में जो वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यह घटना स्कॉटलैंड के रेनफ्रेशवायर इलाके की है। इस स्थान पर रहने वाली हैलवैली फैमिली उस समय बाल बाल बच गई जब उनके घर के पास ही विस्फोटक आवाज के साथ एक विशाल सफ़ेद गोला गिरा। इस प्रकार की घटना यदि किसी के साथ हो तो वह यकीनन हैरान रह जायेगा। गोले के गिरने की आवाज सुनकर हैलवैली फैमिली के सदस्यों ने घर की खिड़की से बाहर की और देखा तो वे हैरान रह गए। घर के बाहर एक सफ़ेद गोला टूट कर बिखरा हुआ था और जिस स्थान पर यह गोला गिरा था वहां पर एक गड्ढा बन गया है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीचे गिरने वाला गोला कितना बड़ा होगा और वह कितनी तेज गति से नीचे गिरा होगा।
Image Source:
अचानक आई मौत से हैलवैली फैमिली के लोग बच चुके थे लेकिन जब इन लोगों ने घर के बाहर आकर इस गोले को देखा तो पाया की यह गोला बर्फ का बना था और काफी बड़ा था। इस गोले का अकार और वजन इतना ज्यादा था कि किसी की भी मौत हो सकती थी। परिवार के लोगों ने इस अजीब घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने आकर जब इस गड्ढे को देखा तो वह लोग भी चकित रह गए। इस बात का अंदाजा पुलिस भी नहीं लगा पाई कि आखिर यह बर्फ का गोला अचानक कहां से आकर गिरा। अब सिर्फ यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किसी प्लेन पर जमी बर्फ होगी जो नीचे की ओर गिरी थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।