अजगर आपने देखा ही होंगे, पर हालही में एक ऐसा विशाल अजगर पानी में लोगों को दिखाई दिया है, जो अपनी लंबाई की वजह से इन दिनों लोगों में काफी चर्चित हो गया है। आज के समय में हालांकि सांपों के ऊपर काफी रिसर्च चल रही है और काफी कुछ खोजा जा चुका है, पर फिर भी आज कहीं भी कोई भिन्न प्रकृति का सांप दिखाई दे जाता है, तो लोगों का ध्यान उस ओर आसानी से आकर्षित हो ही जाता है।
हालही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक विशाल सांप बाढ़ के पानी में लोगों को दिखाई दिया और कुछ लोगों ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दी, जिसकी वजह से वह तस्वीर काफी वायरल हो गई, आइये अब आपको बताते हैं इस पूरी घटना के बारे में।
image source:
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि यह घटना क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया) में आई बाढ़ के कारण सामने आई है। असल में बाढ़ के पानी में एक विशाल अजगर सांप को लोगों ने देखा और उसकी तस्वीर ले कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसके बाद में यह तस्वीर वायरल हो गई। अजगर की यह तस्वीर सबसे पहले crime watch नामक एक सोशल ग्रुप पर आई थी, जिसके बाद ही ये तस्वीरे वहां से वायरल हुई।
image source:
इन तस्वीरों को देखकर काफी लोगों में बहस हो गई। कुछ लोगों का कहना था कि यह तस्वीर असली ही नहीं है, तो कुछ का कहना था कि इसको फोटोशॉप से बनाया गया है तथा कई लोगों का कहना यह भी कहना था कि यह तस्वीर असली है, पर इसको एक ऐसे एंगल से लिया गया है कि सांप की लंबाई कुछ ज्यादा ही दिखाई पड़ रही है।
वोमिन बे रोड की एक महिला ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा कि यह सब मेरे घर के ही सामने का नजारा था और यह अजगर करीब 2 मीटर का था तथा जिस शख्स ने इसको अपने हाथों में उठा रखा था वह चैनल 9 का पत्रकार था। इस महिला ने कहा की उनके खेत में इसी साइज के अजगर रहते हैं, यह आम बात है पर तस्वीर में किसी गलत एंगल की वजह से यह अजगर कुछ ज्यादा ही लंबा दिखाई पड़ रहा है।