भारत की बात करें या अन्य देशों की दुनिया में ऐसे कई हॉन्टेड प्लेसेस हैं, जहां जाना मना है या उस जगह पर जाने से लोग डरते है। क्योंकि वहां होता है भूतों का राज… भले ही लोग इन बातों को नकारने की कोशिश करें, पर कई लोगों ने इन चीजों को देखा है और महसूस भी किया है तो इन बातों को झुठलाया भी नहीं जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही एक भूतहां महल के बारे में बता रहें हैं। जिसने इस बात तो को भी सच साबित कर दिया है कि हमारे आसपास कुछ नाकारात्मक शक्ति होती है, जिसका प्रभाव हमारे शरीर पर भी पड़ता है। यह जगह है आयरलैंड के वेक्सफोर्ड काउंटी के हुक पेनिनसुला की, जो लॉफ्टस हॉल के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि इस हॉल पर एक छोटी से बच्ची की आत्मा हर समय भटकती रहती है। जिसे लोगों ने कई बार यहां से वहां घूमते हुए देखा भी है।
Image Source:
इस कहानी के बारें में बताया जाता है कि आज से कई सौ साल पहले 1350 ईस्वीं में लॉफ्टस हॉल बनाया गया था। जिसके मालिक थे रेडमंड फैमिली । कुछ समय यहां व्यतीत करने के बाद इसे 1650 ईस्वी में लॉफ्टस फैमिली इसे रेडमंड फैमिली से खरीद लिया था। लेकिन बिजनेस के काम से बाहर जाने के कारण इस फैमिली के यहां से जाना पड़ा। पर उन्होंने इस हॉल की जिम्मेदारी टोटेनहैम के परिवार वालों को सौंप दी। इसके बाद यह फैमिली इस जगह पर रहने लगी। एक समय अचानक इस टोटेनहैम के परिवार की एक छोटी बच्ची एनी काफी बीमार हो गई। जिसे उन लोगों ने एक कमरे में बंद कर दिया गया और उस बंद कमरे में उसकी मौत हो गई। तब से लेकर आज तक उस बच्ची की आत्मा यहीं भटक रही है।
2012 में सच्चाई आई सामने
इस बात की सच्चाई उस समय उजागर हुई जब इस आयरलैंड में साल 2012 में लेवीशैम के निवासी थॉमस बेविस छुट्टियों का मजा उठाने के लिए यहां पर आये और इस लोफ्टस हॉल में आकर रूकें। इस दौरान उन्होंने अपने कैमरे में कुछ तस्वीरें ली। उन तस्वीरों के जब थामस ने बाद में देखा तो वो काफी दंग रह गए। इस तस्वीर में उन्हें लड़की की प्रतिछाया दिखाई दी थी। थॉमस ने बताया था कि जब वो फोटो शूट कर रहे थे तब उनके आसपास कोई भी नहीं था और न ही कोई छाया थी। बता दें टोटेनहैम फैमिली ने इस हाल को खाली कर कहां गए, इस बारे में कोई नहीं जानता तब से लेकर अभी तक ये सिर्फ वीराना पड़ा हुआ है।