मेक्सिको भूकंप में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और बहुत से लोग ऐसे भी है जिनका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। आपको बता दें कि यह भूकंप 19 सितंबर 2017 को आया था। इस भूकंप की तीव्रता 7.1 हेक्टेयर मापी गई थी। इस भूकंप के कारण लोगों को बहुत ज्यादा हानि उठानी पड़ी। इस भूकंप के दौरान लोग तो एक दूसरे की मदद कर ही रहे थे मगर एक डॉगी द्वारा ऐसा कारनामा कर दिया गया जोकि लोगों के लिए मिसाल बन गया।
Image Source:
आपको जानकर हैरानी होगी कि भूकंप में एक डॉगी ने बहुत से लोगों की जान बचाई। इसका नाम “फ्रीडा” है और यह 7 वर्ष की है। यह गोल्डन लैब्राडोर प्रजाति की है तथा वायुसेना में है। फ्रीडा को 15 कुत्तों की एक टीम के साथ मेक्सिको के एक स्कूल में लाया गया था। आपको बता दें कि इससे पहले फ्रीडा को भूकंप-प्रभावित राज्य ओएक्साका में भी नियुक्त किया गया था। फ्रीडा ने इस भूकंप में 52 लोगों का जीवन बचाया है और इसी कारण लोग इसका शुक्रिया कर रहे हैं। इसी वजह से फ्रीडा की तस्वीरें वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल की जा रही हैं। ट्विट्टर पर भी फ्रीडा के वीडियो पर लोग बहुत कमेंट कर रहें हैं। एक व्यक्ति ने तो अपने हाथ पर फ्रीडा का कार्टून तक बनवा लिया है। सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें भी देखी गई हैं जिनमें लोगों ने अपने अपने देश की मुद्रा पर फ्रीडा की तस्वीर प्रिंट की हुई हैं। इस प्रकार से 52 लोगों की भूकंप में जान बचाने वाली इस डॉगी ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है।