अगर आप जल्द शादी करने के बारे में सोच रही हैं तो आपकी भी हर लड़की की तरह चाहत होगी कि आपको ऐसा पार्टनर मिले जो देखने में गुड लुकिंग और हैंडसम हो। आज ये खबर हम सिर्फ आपके लिए लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप अपने दिलो दिमाग से हैंडसम मर्द को पाने का ख्वाब छोड़ देंगी। आपको जानकर शायद अच्छा ना लगे, लेकिन यह सच है कि खूबसूरत मर्द होने के कुछ नुकसान भी होते हैं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि यह बात एक रिसर्च में कही गई है।
द हेल्थ साइट पर प्रकाशित की गई खबर में बताया गया है कि जो मर्द बहुत ज्यादा हैंडसम होते हैं उनकी सीमन क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप हेल्दी और समझदार बच्चे पैदा करना चाहती हैं तो हैंडसम चेहरे वाले पार्टनर को चुनने से पहले काफी सोच लें। इन मर्दों में टेस्टोस्टेरोन का बढ़ता स्तर शुक्राणु के उत्पादन को खराब कर देता है।
Image Source: http://geniusquotes.org/
आपको बता दें कि इस रिसर्च में न्यू तकनीक फीनोटाइप लिंक्ड फर्टिलिटी हाइपोथिसिस (PLFH) के इस्तेमाल के द्वारा सेक्स और कल्चरल बैकग्राउंड के आधार पर फर्टाइल पुरुषों का चयन करने के प्रयास किए गए। स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेलेन्सिया ने इस तकनीक के माध्यम ये कुल 62 छात्रों का चयन किया। जिसके बाद इन सभी से 3 से 5 दिन तक रोजाना मास्टरबेशन और सीमन इक्ट्ठा करने के लिए कहा गया।
जिसके बाद रिसर्च में 50 पुरुषों के सीमन का एजेकुलेशन के बाद निरीक्षण किया गया। शुक्राणु की गतिशीलता और एकाग्रता का निरीक्षण वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के नियमों के अनुसार जांची गई। इसी के साथ उनकी फ्रंट और राइट साइड की फोटो भी खींची गई। सभी फोटो को स्केन कर चेहरे पर चिपका दिया गया। जिसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाले परिणाम सामने आए। रिसर्च में कहा गया है कि पुरुष अपने आकर्षण को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित ना हों क्योंकि निरीक्षण में ये बात भी सामने आई कि खूबसूरत मर्दों की स्पर्म क्वालिटी दूसरे मर्दों की तुलना में कम होती है क्योंकि खूबसूरती को लेकर दिखाई गई चिंता का असर उनकी स्पर्म क्वालिटी पर पड़ता है। आपको बता दें कि ये रिसर्च जनरल ऑफ इवोल्यूशनरी बायोलजी में प्रकाशित हुई है।