दुनिया में यदि कहीं ब्यूटी कॉम्पटीशन होता है तो हमारे मन में खूबसूरत मॉडल्स की रैंप पर चलती हुई तस्वीर सहज ही बन जाती है, पर क्या आपने कभी नोटों का ब्यूटी कॉम्पटीशन देखा है। असल में ऐसा एक कॉम्पटीशन होता है, पर इसमें मॉडल्स की नहीं बल्कि नोटों की खूबसूरती देखी परखी जाती है। यह कॉम्पटीशन ‘इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी’ कराती है और पिछले 10 सालों में अलग-अलग देशों के करंसी नोट इस कॉम्पीटशन को जीत चुके हैं। हालांकि, भारत के किसी भी नोट को विजेता बनने का अभी तक मौका नहीं मिला।
जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। इसके लिए 12 नॉमिनेशन हुए हैं। आज हम आपको बता रहे हैं 2004 से लेकर 2014 तक के कुछ नोटों के बारे में जिनको ‘बैंक नोट ऑफ द ईयर’ का खिताब मिल चुका है।
क्या है आईबीएनएस –
आईबीएनएस (इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी) एक नॉन प्रॉफिटेबल एजुकेशन ऑर्गनाइजेशन है। इसकी स्थापना साल 1961 में हुई थी। ये संस्था सभी देशों के
पेपर नोट की एडवांस स्टडी करती है।
बैंक नोट ऑफ द ईयरः 2012
कजाकिस्तानः 5000 टेंगे का नोट
Image Source: dainikbhaskar.com
बैंक नोट ऑफ द ईयरः 2011
कजाकिस्तानः 10,000 टेंगे का नोट
Image Source: dainikbhaskar.com
बैंक नोट ऑफ द ईयरः 2009
बरमूडाः 2 डॉलर का नोट
Image Source: dainikbhaskar.com
बैंक नोट ऑफ द ईयरः 2008
समोआः 20 ताला का नोट
Image Source: dainikbhaskar.com
बैंक नोट ऑफ द ईयरः 2006
सेंट्रल बैंक ऑफ कोमोरसः 1,000 फ्रेंक का नोट
Image Source: dainikbhaskar.com
बैंक नोट ऑफ द ईयरः 2004
बैंक ऑफ कनाडाः 20 डॉलर नोट
Image Source: dainikbhaskar.com
बैंक नोट ऑफ द ईयरः 2005
फेरो आइसलैंडः 1000 क्रोनर का नोट