असहिष्णुता के मुद्दे पर अभी पीछे काफी शोर शराबा हुआ था। यहां तक कि अभी भी उसका असर कभी-कभी दिखाई देता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि असहिष्णुता का अर्थ होता है “बर्दाश्त करने योग्य नहीं”। देखा जाये तो हमारी जिंदगी में बहुत से ऐसे काम होते हैं जो बर्दाश्त करने योग्य न होने पर भी उनको बर्दाश्त करना पड़ता है। हद तो तब हो जाती है जब हमारा प्रोफेशन भी हमे असहिष्णु लगने लगता है। हालांकि हम भारतीयों को हमेशा दूसरे की थाली में ही घी ज्यादा नजर आता है पर कब्र का हाल तो मुर्दा ही जानता है भाई।
Video Source: https://www.youtube.com
तो हम यहां आपको दिखा रहे हैं कि क्या होता है जब किसी बन्दे के लिए उसका काम ही असहिष्णु बन जाता है। इस मुद्दे पर जहा लोगों ने इतनी सीरियस बातें की वहीँ रेडियों इंड्रस्टी के लोगों ने इस वीडियो के जरिये ब्यंगात्मक रूप से यह बताने की कोशिश की है की हमारे रोज़ मर्रा के जीबन में भी असहिष्णुता आपको मिलेगी। इस हास्यपद बिडियो को देख कर आप भी मज़ा लें।