पेरिस में हुए हमले के बाद भारत की राजधानी दिल्ली आतंकियों के निशाने पर थी। बीते दिनों खबर थी कि लश्कर के कुछ आतंकवादी इस मकसद को पूरा करने के लिए राजधानी में घुस चुके हैं। जिसके बाद से दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में अलर्ट जारी किया हुआ है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी सिलसिले में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार को अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ये आतंकी क्रिसमस और नए साल के दौरान राजधानी में कथित रूप से हमलों की साजिश रच रहे थे। ये संदिग्ध उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले हैं। अभी फिलहाल पुलिस ने दोनों संदिग्धों और उनके संगठन के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया है।
Image Source:http://ste.india.com/
यह पहला मौका है जब भारत में खुंखार आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल की टीमें यूपी के कई इलाकों का सर्च आपरेशन करने में जुट गयी हैं। अभी पुलिस को कुछ और आतंकियों के छिपे होने का शक है।
बताया जाता है कि जिन दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया है उन पर पहले से ही पुलिस अपनी नजर बनाये हुए थी। ये दोनों युवक पिछले दो सालों से अपने घर से गायब थे। ये दोनों पाकिस्तान और आफगानिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लेकर हाल ही में लौटे थे। इनकी योजना भारत में स्लीपर सेल को बढ़ाने की भी थी।