तमिलनाडु में एक विशेष बोट से की जा रही है बाढ़ पीड़ितों की मदद

-

तमिलनाडु में बाढ़ के बाद पूरा राज्य अस्त-व्यस्त हो गया, लेकिन अब धीरे-धीरे यहां के लोगों की ज़िन्दगी पटरी पर लौट रही है। धीरे-धीरे हालात सुधर रहे हैं और लोग नए सिरे से अपनी ज़िन्दगी सामान्य बनाने की कोशिशों में लगे हैं। हालांकि अब भी हज़ारों लोग अपने घरों में फंसे हैं। लोग हर तरह से दिक्कत में फंसी जनता की मदद कर रहे हैं। आर्मी, एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं।

A special boat is being used to help the flood victims in Tamil NaduImage Source: http://images.indianexpress.com/

इस बीच एक अनोखी तरह की बोट के सहयोग से रेस्क्यू मिशन को आसान बनाया जा रहा है। यह बोट अनोखे तरह से काम करती है। ख़ास बात यह है कि यह बोट न सिर्फ पानी में तैरती है बल्कि इसे सड़क पर किसी मोटर वाहन की तरह चलाया भी जा सकता है। ये कम और ज्यादा जलभराव में आसानी से चलती है। यह अनोखी बोट आसानी से बाढ़ में फंसे लोगों को पानी से जमीन तक पहुंचा देती है। इसकी मदद से जमीन और पानी पर लोगों को एक से दूसरी जगह लेकर जाना काफी आसान है। जैसी जरूरत होती है यह वैसे काम करती है। इस बोट में 6 से 8 लोग एक साथ आसानी से सफर कर सकते हैं। ऐसा बताया जाता है कि इस तरह की बोट का इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान किया गया था।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments