चेन्नई में भारी बारिश ने विकराल रूप ले लिया है। कई लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कुछ लोग तो अपने ही घर में पानी भरने से फंसे हुए हैं। वहां के लोगों को एक बाद एक नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को कुछ समय के लिए बारिश थमी थी, मगर परेशानी अब तक खत्म नहीं हुई है। बुधवार रात चंबरकम लेक से अडयार नदी में काफी पानी छोड़ा गया। जिसके बाद इलाके में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है, लेकिन बहुत बुरे समय में भी अच्छाई ज़िंदा रहती है। ऐसी ही एक मिसाल कायम की है भारतीय वायु सेना ने।
Image Source: d1pcxoetpnw26i.cloudfront.ne
बाढ़ की वजह से कई लोगों के घरों में भी पानी भर गया था। जिसके बाद एक 7 महीने की प्रेग्नेंट महिला बुरी तरह से अपने घर में ही बाढ़ में फंस गई थी, लेकिन अच्छी बात यह रही कि एयरफ़ोर्स के जवानों ने फ़रिश्ते की तरह समय पर पहुंच कर इस डूबती हुई महिला और उसके होने वाले बच्चे की जान बचा ली।
Image Source: http://america.aljazeera.com/
इस बारे में महिला ने कहा कि मुझे 7 महीने का गर्भ है। मेरे मुडम्बक्कम स्थित घर की दूसरी मंजिल तक पानी भर गया। हमने जीने की आस छोड़ दी थी, लेकिन वायुसेना ने बचा लिया। चेन्नई में बाढ़ से कई लोगों के मरने की ख़बरें आ रही हैं। तीनों सेनाओं के साथ-साथ एनडीआरएफ और पहली बार इंटरनेट से भी लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है।