समय के साथ सर्दियों के कपड़े भी हुए मॉडर्न

-

फैशन का दौर समयानुसार बदलता रहता है। उसी के अनुसार कपड़ों का चलन भी बदलता है। गर्मी के समय में कपड़ों की वेरायटी काफी मिल जती है, पर सर्द मौसम के समय कपड़ों के चयन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में तापमान और नमी में जो बदलाव होता है उसका सीधा असर हमारे शरीर पर पड़ता है, जिससे बचने के लिए गर्म और मोटे कपड़ों का बोझ उठाना ही पड़ता है।

show your stylish look in winter7Image Source: http://trendsylvania.net/

मोटे कपड़ों से याद आया कि पहले लोग घर पर हाथों से बुनाई कर ऊनी स्वैटरों को पहनने में ही दिलचस्पी दिखाते थे। वह ऐसे कपड़ों का चयन करते थे जो उन्हें गर्माहट और ठंड से बचाए रखते थे, लेकिन आज इस मॉडर्न जमाने में ठंड से बचाव के साथ-साथ स्टाइलिश लुक का भी अच्छा खासा ध्यान रखा जाने लगा है।

show your stylish look in winter6Image Source: http://i.huffpost.com/

समय बदला तो लोगों के ख्याल भी बदले और इन मोटे ऊन के स्वैटरों की जगह लेदर जैकेट्स, डेनिम की जींस जैकेट, हुड्स और शर्ग ने ले ली है। जो ठंड से तो आपको बचाते ही हैं साथ में आपको स्वैटरों का भारी भरकम बोझ नहीं उठाना पड़ता। अब तो जैकेट्स में भी बहुत सारी अलग-अलग स्टाइल आपको आसानी से मार्केट में मिल सकती है। जैकेट के ऊपर हल्की एम्ब्रायडरी आपको बहुत ही यूनीक लुक देती है। किसी खास फंक्शन में अपने आप को स्टाइलिश और यूनीक दिखाना है तो यह बेस्ट आप्शन है। मल्टीकलर की एंब्रायडरी में आप खूब फबेंगी और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करेंगी

show your stylish look in winter5Image Source: https://i.ytimg.com

ब्लेजर, लेदर जैकेट्स, डेनिम की जींस, जैकेट पहन कर आपकी पर्सनैलिटी में वैसे ही चार चांद लग जाते हैं। अगर आपको अपनी लुक बहुत ही डिसेंट सी दिखानी है तो लेदर और डेनिम जैकेट बेस्ट ऑप्शन होगा। अब तो यह भी कई रंगों में मार्केट में उपलब्ध है।

show your stylish look in winter4Image Source: http://a1.files.collegefashion.net/

डेली वियर में स्वैटशर्ट और हुड पहन कर आप किसी पर खास इंप्रेशन डाल सकते हैं। ब्लैक, ग्रे, रॉयव ब्लू और वाइट में यह स्वैट और हुड बहुत ही शानदार लगती है। यह आपके स्टाइल स्टेटमेंट को भी व्यक्त करती है। तो चलिए इस सर्दी अपने आप को नया लुक देकर स्टाइलिश बनाएं।

show your stylish look in winter2Image Source: http://a1.files.collegefashion.net/

बेसिक और लाइटवेट टॉप के साथ शुरूआत करें। अब इसमें मुलायम ऊन वाले कार्डिगन या स्वेटर के साथ एक लेयर ऐड करें। इसके बाद जैकेट, ब्लेज़र या ओवरकोट पहनें। इसके साथ स्कॉएर या एक लंबा फ्लफी रोयेंदार स्कार्फ पहनें, जो आपके जैकेट में अच्छी तरह टक्ड इन हो जाए। अंदर के लेयर्स को थोड़ा ज़्यादा फिटेड रखें ताकि बॉडी स्लिम दिखे।

show your stylish look in winter3Image Source: http://www.betches.com/
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttp://wahgazab.com
कलम में जितनी शक्ति होती है वो किसी और में नही।और मै इसी शक्ति के बल से लोगों तक हर खबर पहुचाने का एक साधन हूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments