स्मार्टफोन आज के वक्त में एक वरदान माना जाता है। जिसके बिना इंसान की जिंदगी अधूरी सी लगती है। उसी स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाने में app का बहुत बड़ा योदगान है। स्मार्टफोन App ने जिंदगी की कई चीजों को बहुत आसान और रंगीन कर दिया है, लेकिन आज हम आपको App के बारे में नहीं बल्कि ऐसे जूतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका स्मार्टफोन App से बदलेगा कलर और डिजाइन।
Video Source: https://www.youtube.com
जी हां, यह सच है। अगर आपके पास कई जोड़ी जूते नहीं हैं तो कोई बात नहीं। आप जैसे चाहेंगे यह जूता बिल्कुल वैसा ही कलर बदलेगा। इतना ही नहीं इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन के ऐप से इस जूते का डिजाइन भी बदल सकते हैं। यह सब मुमकिन कर दिखाया है मल्टीनेशनल कंपनी नाइक ने।
Image Source: https://www.youtube.com
हाल ही में नाइक ने सेल्फ लेसिंग शू का प्रोटोटाइप बना कर दुनिया को हैरत में डाल दिया। नाइक ने एक ऐसे जूते का डिजाइन तैयार किया है जिसका लुक स्मार्टफोन के जरिए कस्टमाइज किया जा सकता है। आपको बता दें कि शिफ्टवियर नाम के इस प्रोटोटाइप को डेविड कोलो ने बनाया है। जिसमें ई-पेपर लगाया गया है।
Image Source: https://www.youtube.com
शिफ्टवियर बनाने वाले डेविड कोलो का दावा है कि इस जूते पर कई तरह के एनिमेटेड ग्राफिक्स चला सकते हैं। इस जूते के अंदर वॉक एंड चार्ज तकनीक भी लगाई गई है। फिलहाल डेविड ने इस जूते के प्रोडक्शन के लिए पैसे जुटाने के लिए इसे क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर डाला है। जहां उन्होंने लोगों से $250,000 (लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपए) मांगे हैं। जैसे ही टार्गेट पूरा हो जाता है तो बाजार में इस जूते की बिक्री $150 (लगभग 10 हजार रुपए) से शुरू होगी, लेकिन अगर फिर भी आप इस शूज को जल्द से जल्द लेना चाहते हैं तो शिफ्टवेयर की वेबसाइट पर यह प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है।