दिनों दिन सोने की कीमत आसमान छूती जा रही है, पर क्या आपको पता है कि भारत में एक जगह ऐसी भी है जहां सोने को कौड़ियों के भाव बेचा व ख़रीदा जाता है। जी हां, हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां सोना फ्री में मिलता है। यह जगह झारखंड की राजधानी रांची से 15 किमी दूर रत्नगर्भा में है। असल में यहां एक नदी बहती है, जिसका नाम स्वर्णरेखा है। कहते हैं कि इस नदी में सोने का बड़ा भंडार समाया हुआ है, इसीलिए इसका नाम स्वर्णरेखा पड़ा है।
Image Source: http://images.jagran.com/
बताया जाता है कि इस नदी के पानी में सोने के कण पाए जाते हैं। यहां रहने वाले आदिवासियों को आप आज भी इन स्वर्ण कणों को इकट्ठा करते हुए देख सकते हैं। ये आदिवासी अपने दिन का बड़ा हिस्सा इन कणों को इकट्ठा करने में लगाते हैं। बड़े-बड़े व्यापारी यहां आते हैं और आदिवासियों से सोने को खरीद लेते हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह नदी किसी अन्य नदी में नहीं, बल्कि सीधे बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
Image Source: http://static.hindi.news18.com/
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इस नदी पर शोध हो चुका है, पर इस बात का पता नहीं चल सका कि यह स्वर्ण के कण जमीन के किस भाग में विकसित होते हैं। खैर वास्तविकता जो भी हो, हम तो बम यही कहेंगे कि प्रकृति अपने खजाने से कुछ ऐसे लोगों का पेट भर रही है जो असमर्थ हैं।