आज के समय में सोशल मिडिया पब्लिसिटी पाने का सबसे असान तरीका बन चुका है। लोग इसमें तरह-तरह की फोटो और कमेटंस लिखकर पब्लिसिटी लूटना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी इनके द्वारा डाले गये पोस्ट इनके लिये मुसीबत बन जाते है जैसा कि अमेरिकी कॉमेडियन और अभिनेत्री व्हिटनी कमिंग्स के साथ हुआ। इन्होनें अभी हाल ही में गलती से इंस्टाग्राम पर एक टॉपलेस तस्वीर पोस्ट कर दी थी, जिसे बाद में समझ आने के बाद उन्होंने डिलीट भी कर दिया था। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। क्योकि सेलिब्रिटी की डाली गई पोस्ट तुंरत ही लोग पढ़ते हैं जिसका फायदा कुछ यूजर्स ने उठा लिया और उन तस्वीरों का स्क्रीनशॉट लेकर सवाल भी पूछने लगे। “इस फोटो को शेयर न करने के लिए कितना खर्च होगा?” विटनी ने ट्वीटर पर 12 अगस्त के दिन उन मैसेजिज़ में से एक का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया।
किस तरह पोस्ट पर हुआ बवाल
दरअसल, इस साल अप्रैल में विटनी ने यही तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर गलती से लगा दी थी। हालाँकि जब उन्हें ये समझ आया कि इसमें उनका एक ब्रेस्ट दिख रहा है, तो उन्होंने इसे तुरंत डिलीट कर दिया। लेकिन उतने ही समय में उनके स्टेटस का स्क्रीनशॉट यूजर्स ले चुके थे। जिसके बाद से तो लोग विटनी को इसी तस्वीर के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं।उन्हें मैसेज करके पूछ रहे हैं कि ‘इस तस्वीर को शेयर ना करने का आप कितने पैसा देगीं ?’
उन्होनें कहा कि-‘कुछ लोग तो मुझे यह तक बोल रहे है कि उनके पास इस तस्वीर को बेचने के ऑफर्स भी आने लगे है और वो इन तस्वीरों को आगे शेयर ना करने के बदले में मुझसे पैसे मांग रहे हैं। उन्हें ये समझ जाना चाहिए कि वो जितना सोचते हैं मैं उससे कहीं ज्यादा फ़ेमस हूँ। सोचते हैं कि मुझे धमकाना बहुत आसान है। यदि वो मेरी इस टॉपलेस तस्वीर से पैसे या लाइक्स कमाएगें, तो वो मैं ही होऊँगी। तो ये रहा वो सब कुछ, तुम बेवकूफ लोग!’
व्हिटनी कमिंग्स ने आगे भी यह लिखकर पोस्ट किया है, ‘जब किसी औरत को पब्लिकली धमकाया जाता है, तो उससे डील करने के लिए हमें वक्त के साथ पैसा और एनर्जी देनी पड़ती है। बड़े-बड़े वकील रखने पड़ते हैं। मन में यही डर चलता रहता है कि कब और कैसे लोग हमें अपनामित करेगें। तुम सबके पास मेरी तस्वीरें तो हो सकती हैं, लेकिन मेरा पैसा और वक़्त नहीं। जो लोग मुझसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं, मैं उनके नाम नहीं बताऊंगी, क्योंकि उनमें से बहुत तो बेवकूफ बच्चे होंगे।’