आज दुनिया एक ऐसे दौर से गुज़र रही है जहां हर तरफ आतंक का खौफ बना हुआ है। आए दिन कोई न कोई आतंकी हमला हो हो जाता है। आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर हर देश विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस तरक्की को इंटरनेट ने और भी तेज़ गति दे दी है। इंटरनेट की मदद से एक ऐसे ऐप का निर्माण किया गया है जो आतंकी हमला होने पर आपकी हेल्प कर सकेगा। दुनिया भर के ख़राब माहौल को मद्देनज़र रखते हुए यह ऐप काफी प्रचलित हो गया है।
आतंकी हमलों से बचाने वाले इस मोबाइल ऐप को “सी समथिंग, सेंड समथिंग” नाम दिया गया है। इस एप को न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू क्यूमो ने जारी किया है। यह एक ऐसा ऐप है जो लोगों को किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए प्रेरित करता है। यानि कि यदि आप कहीं भी संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तो आप इस ऐप पर बता सकते हैं। इससे और भी बहुत से लोग सतर्क हो जाएंगे और पुलिस भी जल्दी एक्टिव हो सकेगी।
सी समथिंग, सेंड समथिंग मोबाइल ऐप न केवल कानूनी और सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल खुफिया जानकारी भेजने की मंजूरी देता है, बल्कि यूजर को यह भी बताता है कि क्या देखना है और संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट कब करनी है। आप इस ऐप की मदद से अपनी सूचना सिर्फ पुलिस तक ही नहीं बल्कि सुरक्षा एजेंसियों तक भी पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा यह ऐप आपको बताता है कि आपको किस प्रकार की गतिविधियों पर नज़र रखनी है और किसकी रिपोर्ट कैसे दर्ज़ करनी है।
क्यूमो के मुताबिक सी समथिंग, सेंड समथिंग ऐप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नया प्रयोग है। इस ऐप के जरिए उन तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा सकती है जो भय व हिंसा का माहौल पैदा करने की कोशिश करते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल पहले से ही यूएसए के पेन्सिलवेनिया, ओहायो, लुसियाना, कोलराडो तथा वर्जीनिया में किया जा रहा है।