अपने देश में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग अक्सर परेशान रहते हैं लेकिन दुनिया के इस स्थान के बारे में आप क्या कहेंगे जहां पेट्रोल खरीदने के लोगों को कर्ज लेना पड़ता है। जी हां, एक तरफ जहां हमारे देश के लोग महंगाई के कारण परेशान है वहीं दूसरी और दुनिया के इस स्थान पर महंगाई की दर इतनी अधिक है कि यहां पट्रोल को खरीदने के लिए लोग कर्ज लेते है। मुंबई में यह ईंधन 84.4 प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है तो दिल्ली में इसकी कीमत 76.57 रुपये हैं। इन सब से अलग इस स्थान पर ईंधन कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
इन देशों में महंगा है तेल –
Image source:
आपको बता दें कि हांग कांग में पेट्रोल की कीमत 144.23 रुपये प्रति लीटर है। वहीं दूसरी और आइसलैंड में पेट्रोल 144.52 रुपये प्रति लीटर है। यदि आप ऐसे देशों की लिस्ट बनाएंगे जहां पेट्रोल सोने की तरह महंगा है तो सबसे ज्यादा देश आपको यूरोप में ही मिलेंगे। स्पेन में यह 106.16 रुपये है तो जर्मनी में पेट्रोल 115 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। स्लोवाकिया में एक लीटर की कीमत 109.77 रुपये है तो फ्रांस में यह 125.25 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
यहां भी कीमतें आसमान छूती है –
Image source:
इटली में 128.77 रुपये प्रति लीटर, पुर्तगाल में 126.53 रुपये प्रति लीटर, इज़राइल में 127.43 रुपये प्रति लीटर, स्वीडन में 126.47 रुपये प्रति लीटर और फिनलैंड में 124.44 रुपये प्रति लीटर है।
यहां 130 रुपये से ज्यादा है एक लीटर पेट्रोल की कीमत –
Image source:
वहीं कुछ देशों में यह कीमत 130 से भी अधिक है जैसे कि आइसलैंड में 144.52 रुपये प्रति लीटर, नॉर्वे में 139.85 रुपये प्रति लीटर, मोनैको में 131.74 रुपये प्रति लीटर, ग्रीस में 130.70 रुपये प्रति लीटर, डेनमार्क में 131.99 रुपये प्रति लीटर,नीदरलैंड्स में 133.50 रुपये प्रति लीटर, हांग कांग में 144.23 रुपये प्रति लीटर।