आपने बोतल बंद पानी की बहुत सी बड़ी कंपनियों का पानी पिया होगा लेकिन क्या आपने सुपरपावर वाला पानी पिया है। इसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जायेंगे। बात शुरू होती है ईशा फाउंडेशन से। इसके कर्ताधर्ता सतगुरु जग्गी वासुदेव के बारे में आपने बहुत कुछ सुना तथा पढ़ा ही होगा। वे कभी कभी टीवी प्रोग्राम पर आध्यात्मिक चर्चा करते हुए भी दिखाई दे जाते हैं। आज जिस पानी की बोतल की बात हम आपसे कर रहें हैं। वह ईशा फाउंडेशन से ही जुड़ी है। इस बोतल पर जो फीचर्स बताये गए हैं यदि कोई उनको पढ़ लें तो वह स्वाभाविक ही हैरान रह जायेगा। चलिए आप पहले उस बोतल की एक तस्वीर को यहां देख लीजिये। “कैलाश तीर्थ” नामक यह पानी की बोतल तांबे धातु की बनी है और इसमें एक लीटर पानी है।
Image source:
इस बोतल के पैकेट पर जो डिस्क्रिप्शन मिलता है। उसके अनुसार इस पानी को कैलाश पर्वत के दक्षिण मुख से लिया गया है। बोतल के पैकेट पर “कैलाश तीर्थ” लिखा हुआ है। मानों जैसे कैलाश की ऊर्जा अभी भी इस पानी में ही हो। पानी के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि इस पानी में आपकी याददाश्त तथा ऊर्जा को स्टोर रखने की क्षमता है। मान्यता है कि कैलाश का दक्षिणी हिस्सा रहस्यों से भरा हुआ है। यही कारण है कि इस पानी में भी दिव्य ऊर्जा का प्रवाह बताया गया है। इस पानी को एक तांबे की बोतल में रखा गया है तथा इस बोतल के अंदर सिल्वर लाइन है। देखा जाए तो सिल्वर तथा तांबा दोनों ही पानी को ऊर्जावान बनाने का कार्य करते हैं। आयुर्वेद में भी इस बात का उल्लेख मिलता है कि सिल्वर के बर्तन में रखा पानी एंटी-बैक्टीरियल गुण रखता है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह सब विज्ञान की पॉवर दिखाई पड़ती है न की कैलाश की।
Image source:
खैर आप इस पानी की बोतल से सीधे कैलाश के दर्शन भी कर सकते हैं। असल में इस बोतल पर एक QR कोड दिया हुआ है। जिसको यदि आप फोन से स्कैन करते हैं तो आपके फोन में कैलाश की आकृति दिखाई पड़ जाती है। वर्तमान में सोशल मीडिया पर यह सुपरपावर वाला पानी काफी ट्रोल किया जा रहा है। कोई इसकी दिव्य शक्तियों की बात का मजाक बना रहा है तो कोई इसकी बोतल से कैलाश दर्शन की। खैर आप इसको ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं और खुद ही इसकी दिव्य शक्तियों का अनुभव कर सकते हैं।