अपने देश में बहुत से ऐसे धार्मिक स्थान हैं, जहां प्रतिदिन गरीब लोग भोजन करते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही धार्मिक स्थान के बारे में बता रहें हैं जो गरीब तथा मजदूरों के लिए बहुत बड़ा सहायक बना हुआ है। इस धार्मिक स्थान का नाम है “इस्कॉन मंदिर”। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस्कॉन मंदिर समूह की संस्था “टच स्टोन फाउंडेशन” गरीब तथा मजदूर लोगों को भोजन मुहैय्या करा रही है। इस कार्य के लिए रायपुर के वृहस्पति बाजार में एक शेड का निर्माण कर दिया गया है। सुबह के समय गरीब तथा मजदूर लोग इस शेड के नीचे इकठ्ठा हो जाते हैं तथा भोजन करने के बाद अपने कार्य के लिए निकल जाते हैं।
Image source:
छत्तीसगढ़ प्रशासन ने यह अनोखी योजना विलासपुर तथा राजनाद गांव में संचालित की है। आपको बता दें कि यह कार्य राज्य सरकार “पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्न श्रम योजना” के अंतर्गत कर रही है। इस योजना के अंतर्गत मजदूरों तथा गरीब लोगों को दोपहर में भोजन कराया जा रहा है। दोपहर के भोजन में लोगों को दाल भात के अलावा सब्जी भी दी जाती है। इस सारे कार्यक्रम की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने “टच स्टोन फाउंडेशन” को दी है।
Image source:
इस भोजन व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न पड़े, इसके लिए श्रम मंत्रालय ने असंघटित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूरों को पहचान पत्र जारी किये हैं। यह पहचान पत्र जिस किसी के पास होता है। उसी को भोजन दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य ऐसे लोगों को भोजन कराना है जो दूर के क्षेत्रों से रोजगार की तलाश में शहरी इलाकों में आ जाते हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग हैं जो प्रमुख संस्थानों में मजदूरी करते हैं। ये लोग सुबह जल्दी घर से आ जाते हैं। अतः इन लोगों को भोजन कराना इस योजना का असल उद्देश्य है।