कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार के चश्मों चिराग आकाश अंबानी की शादी की खबरे काफी छाई हुई थी। हालांकि काफी समय तक इन खबरों को महज अफवाह ही बताया जा रहा था, मगर इस बात की पुष्टि हो गई कि यह खबर पुरी तरह से सच थी। हाल ही में 24 मार्च को चिराग और उनकी मंगेतर श्लोका मेहता की सगाई हुई है। इस सगाई में पारिवारिक सदस्यों के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल रहे। जिनमें शाहरुख खान, करन जोहर, ऐश्वर्या राय बच्चन, जॉन अब्राहम और कटरीना कैफ शामिल थे। सगाई के दौरान श्लोका द्वारा पहनी गई ड्रेस को लेकर अब सोशल मीडिया पर खबरे आ रही है कि उनकी ड्रेस कटरीना कैफ की ड्रेस से सस्ती थी। सगाई का यह कार्यक्रम गोवा में हुआ था जहां से वापिस आने के बाद अंबानी परिवार के निवास स्थान एटिलिया में एक शानदार पार्टी रखी गई थी।
 Image source:
Image source:
श्लोका की ड्रेस को सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की ड्रेस के साथ कंपेयर करके दिखाया जा रहा है। सगाई के दौरान श्लोका ने फ्रिल गाउन पहना हुआ था। ठीक ऐसा ही गाउन आलिया भट्ट ने आई.एफ.एफ.आई अवार्ड फंक्शन में पहला था। हालांकि इन दोनों की ड्रेसेस में रंग का फर्क था। बॉलीवुड शादी डॉट कॉम ने आलिया की ड्रेस की कीमत 875 पाउंड यानि 80 हजार बताई थी। मगर एनडीटीवी के अनुसाल श्लोका ने जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए थी। यह ड्रेस इटैलियन लग्जरी ब्रैंड प्राडा को कस्टमाइज करके तैयार की गई थी।
 Image source:
Image source:
वहीं इस सगाई में पहुंची कटरीना कैफ ने जो ड्रेस पहन रखी थी उसे श्लोका की ड्रेस से महंगी बताया जा रहा है। कटरीना की ड्रेस के बारे में बताया गया कि उन्होंने लेबल लुइसा बैकारिया के 2017 की विंटर कलेक्शन की ड्रेस को पहना हुआ था। जिसकी कीमत 3248 डॉलर बताई जा रही है यानि 2.10 लाख। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से कमेंट आ रहे है। बहरहाल आप भी तस्वीरों में देखे श्लोका और कटरीना की ड्रेसेस को और खुद बताइए कि कौन सी वाली ज्यादा अच्छी है।
