एलियंस के बारे में लम्बे समय से खोज की जा रही है पर कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो इनके अस्तित्व को स्वीकारने को बाध्य कर देती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने जा रहें हैं। समय समय पर दूसरे ग्रह के जीवों के बारे में संकेत मिलते तो रहें हैं पर अभी तक ठोस रूप में यह बात प्रमाणित नहीं हो पाई है कि वास्तव में एलियंस का अस्तित्व है या नही। मगर आज हम यहां आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जो एलियंस का अस्तित्व प्रमाणित करती हैं।
1 – ऑरेगोन की तस्वीर
Image source:
इस तस्वीर को एक दमकलकर्मी ने ऑरेगोन में खींचा था लेकिन इस बात पर अभी तक विवाद बना हुआ है कि यह तस्वीर 1926 में खींची गई थी या 1927 में। खैर तस्वीर में दिखाई पड़ती उड़नतश्तरी बहुत कुछ बयान करती है।
2 – एरिजोना के फ्यूनिक्स की तस्वीर
Image source:
यह तस्वीर एरिजोना के फ्यूनिक्स में 7 जुलाई 1947 को ली गई थी। इस तस्वीर को विलियम होड्स ने सूर्योदय के समय खींचा था। असल में उनको आकाश में कुछ अजीब सी चीजें उड़ती नजर आ रही थी। तस्वीरों की जांच के बाद इनको असली पाया गया तथा तस्वीर में नजर आ रही डिस्क जैसी चीज को “रोजवेल यूएफओ” नाम दिया गया था।
3 – स्कॉटलैंड की तस्वीर
Image source:
यह तस्वीर स्कॉटलैंड के बाहरी क्षेत्र हेब्रिड्स से 1947 में ली गई थी। इस तस्वीर में एक दो ताल वाला विमान आकाश में उड़ता हुआ साफतौर पर देखा जा सकता है। इस विमान की वास्तविकता को आज तक कोई सही से समझ नहीं सका है।
4 – वूनसॉकेट की तस्वीर
Image source:
इस तस्वीर को वूनसॉकेट से 1967 में लिया गया था। इस तस्वीर में आप उड़नतश्तरी को साफ साफ देखा जा सकता हैं। पहली बार इस तस्वीर को फर्जी मान लिया गया था, पर बाद में सच्चाई सामने आई और पता लगा कि दिमाग से कमजोर एक व्यक्ति एलियंस के संपर्क में था। इस व्यक्ति ने टेलीफोन के माध्यम से उन तक सिग्नल भेजे थे।
5 – कैलिफोर्निया की तस्वीर
Image source:
इस तस्वीर को कैलिफोर्निया में खींचा गया था। इसको बी. मार्क्वांड नामक एक व्यक्ति ने 23 नवंबर 1951 में खींचा था। यह व्यक्ति उस समय अमेरिका की सेना में था। इस तस्वीर के चार दिन बाद इस व्यक्ति एक और ऐसी ही तस्वीर खींची थी।