वर्तमान समय की बात करें तो आज देश के हर राज्य तथा शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। आज देश का कोई ऐसा हिस्सा नही है, जहां अपराध न होता हो। ऐसे में यदि बात उत्तर प्रदेश की हो तो आपराधिक घटनाओं का बढ़ता ग्राफ सामने आ ही जाता है। यह घटनाएं न्यूज़ चैनलों तथा न्यूज़ पेपर्स के माध्यम से प्रतिदिन हमारे ध्यान में आती है। आज हम आपको इसी उत्तर प्रदेश के उस गांव से रूबरू करा रहें हैं जहां पिछले एक वर्ष से कोई अपराध ही नहीं हुआ है। आपको शायद जानकर विश्वास न हो पर सच यह है कि यहां के पुलिस थाने की रिकार्ड बुक खाली है।
Image Source:
आपको बता दें कि पिछले एक वर्ष में आपराधिक घटनाओं के लिए नगण्य बने रहने वाले इस गांव का नाम “नाचनी गावं” है। यह गांव उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के अंतर्गत आता है। इस गांव में पिछले एक वर्ष में कोई अपराध ही नहीं हुआ है। हालही में पवांसा चोंकी इंचार्ज राजेश बैंसला इस गांव में अपने पूरे स्टाफ के साथ पहुचें और इस गांव के लोगों से मिलकर उनकी प्रशंसा की। राजेश बैंसला ने गांव को अपराधमुक्त बनाने के लिए गांव वालों का स्वागत फूल माला पहना कर किया तथा गांव के सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को टॉफी भी बांटी। उन्होंने गांव वालों से बैठक में कहा की “2 हजार की आबादी वाले इस गांव ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की है। इस गांव के प्रधान राजबहादुर ने भी यही बताया कि “यहां सभी मिलजुल कर रहते हैं तथा किसी प्रकार का झगड़ा नहीं करते हैं। यदि किसी छोटी मोटी बात पर झगड़ा होता भी है तो उसे आपस में ही सुलझा लेते हैं, जिससे पुलिस थाने जाने की नौबत ही नहीं आती।” इस प्रकार आपसी सूझ बूझ से लोगों ने अपने गांव को अपराधमुक्त बनाया हुआ है तथा इस गांव ने पूरे देश को अपराध मुक्त बनाने की एक उम्मीद जगाई है।