न्यूज़ पेपर तो आप पढ़ते ही होंगे, आपने कई बार अखबार पर लाल पीले डॉट्स भी बने देखें होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि आखिर ये क्यों बने होते हैं। शायद आप इस बात को नहीं जानते होंगे पर आपने न्यूज़ पेपर के हर पैन पर इस प्रकार के लाल, पीले, नीले बिंदु यानि डॉट्स जरूर देखें होंगे। इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि ये नीले, पीले बिंदु आखिर क्यों बनाये जाते हैं और इनका क्या उपयोग होता है। आज हम आपकों इन रंगीन डॉट्स से जुड़ी रोचक जानकारी दे रहें हैं। आइये अब विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
यह है इन रंगीन डॉट्स का कारण –
image source:
बच्चा जब कलर के बारे में बचपन में सीखता है तो वह मुख्यतः लाल, पीले तथा नीले रंग को ही सबसे पहले जानता है। आपको बता दें की यह कलर इसी क्रम में प्रिंटर में भी उपयोग होते हैं। इनमें बस काला रंग और एड किया जाता है। इस प्रकार से यह क्रम “लाल, पीला, नीला तथा काला” बनता है। इनको ‘CMYK’ बोला जाता है। यदि किसी भी न्यूज़ पेपर्स में यह रंगीन डॉट्स इस क्रम में ही लगे हैं तो इसका मीनिंग होता हैं कि न्यूज़ पेपर्स में सभी कुछ सही है।
यदि इनमें से एक भी कलर का डॉट अपने स्थान से इधर से उधर है तो इसका मतलब होता है कि न्यूज़ या एडिटिंग में कहीं गड़बड़ है और अगर इनमें से किसी डॉट का कलर फेड हो जाता है या किसी दूसरे डॉट के ऊपर आ जाता है तो इसका मतलब होता है कि तस्वीर खराब हो चुकी है। कुल मिलाकर न्यूज़ पेपर की सही प्रिंटिंग के लिए इन चारों रंगीन डॉट्स का सही क्रम में होना जरुरी हैं।