अनोखा चोर – मिलिए इंडियन रोबीनहुड से, अमीरों के घर चोरी कर कराता है गरीब लड़कियों का विवाह

-

आपने रोबीनहुड का नाम तो सुना ही होगा, जो अमीरों के घरों में चोरी कर सारा पैसा गरीबों में बांट देता था। आज हम आपको उसी से मिलते जुलते एक इंडियन रोबीनहुड के बारे में बताने जा रहें है। आपको बता दें कि यह चोर भी रोबीनहुड की ही तरह अमीर लोगों के घरों में चोरी करता है बस ये उस पैसों से गरीब लड़कियों की शादी करवा देता है। पुलिस ने हाल ही में इस चोर को गिरफ्तार किया है। इस चोर की यह खासियत थी कि यह चोरी का पैसा कभी अपने ऊपर खर्च नहीं करता था बल्कि ऐसे लोगों को दे दिया करता था जिनकी लड़कियां शादी लायक हो गई होती थी। इस चोर का असली नाम “इरफ़ान खान” है, पर लोग इसे “उजाला बाबू” के नाम से ही पुकारते हैं। यह युवक बिहार के सीतामढ़ी इलाके का निवासी है। सीतामढ़ी इलाके के लोग इरफान को कोई बड़ा कारोबारी समझते थे।

Know about the Indian robin hood who robs the houses of rich to help the marriage of daughters of poor people 1image source:

पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर इस बात का खुलासा किया है कि वह एक चोर है और वह शहरों से पैसा चुरा कर अपने गांव के गरीब घरों की लड़कियों की शादी कराता था। शादी करवाने के अलावा इरफान अपने गांव में हेल्थ कैम्प भी लगवाता था ताकि गरीब लोग स्वस्थ रह सकें। पुलिस ने इरफान के बारे में खुलासा करते हुए यह भी बताया कि वह गांव के इलाके में कुर्ता-पजामा पहनता है, पर शहर में जाते ही वह मार्डन लुक में आ जाता है। हालांकि लोगों के लिए इरफान किसी मसीहा से कम नही है इसीलिए जब पुलिस इरफान को गिरफ्तार करने गई थी तो बहुत से लोगों ने पुलिस का विरोध भी किया था। असल में गांव के लोग इस बात पर यकीन ही नहीं कर पा रहें थे कि इरफान चोर हो सकता है।

Know about the Indian robin hood who robs the houses of rich to help the marriage of daughters of poor people 2image source:

पुलिस का कहना है कि इरफान गांव में साधारण व्यक्ति की तरह रहता है, पर शहर में वह अमीरों वाली जिंदगी जीता है। उसके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। फिलहाल उसकी नजदीकियां भोजपुरी अभिनेत्री के साथ बढ़ने की भी खबरें आ रहीं थी। पुलिस का कहना है कि वह लड़कियों को अपना गलत परिचय देकर फांसता था। उसने भोजपुरी अभिनेत्री को अपना नाम “आर्यन खन्ना” तथा खुद को खन्ना इंडस्ट्रीज का मुखिया बताया हुआ था। इस प्रकार से पुलिस ने इस चोर को पकड़ा है और अब उसको उसके किये गलत कार्यो की सजा मिलेगी ही क्योंकि नेक काम करने से आपने गुनाह छिप नही सकते।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments