यकीनन आप देश के बहुत से ऐसे स्थानों के नाम जानते होंगे जो काफी अजीबोगरीब हैं पर आप शायद यह नहीं जानते हैं कि हमारे देश में कुछ ऐसे स्थान भी हैं जिनके नाम जानवरों के नाम पर हैं। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही स्थानों के बारे में बताने जा रहें हैं जिनके नाम जानवरों के नाम पर रखे गए हैं। आइये जानते हैं इन स्थानों के बारे में।
1 – काला बकरा –
image source:
यह स्थान पंजाब के जालंधर इलाके में पड़ता है। असल में “काला बकरा” नामक यह एक गांव है। इस स्थान पर एक रेलवे स्टेशन भी है जो इसी नाम से है। यह स्थान ग्राम भोगपुर विकास प्रखंड के अंतर्गत आता है।
2 – भैंसा –
image source:
यह स्थान उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा में है। असल में यह एक गांव है जोकि ” मथुरा ऑयल रिफाइनरी” के करीब पड़ता है। इस गांव की तहसील मथुरा है और यह समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 177 मीटर है।
3 – कुत्ता –
image source:
कुत्ता नामक यह स्थान कर्नाटक राज्य में स्थित है और यहां के गोनीकोप्पल क्षेत्र के निकट है। यह असल में एक गांव है। प्राकृतिक सुंदरता से यह गांव भरपूर है और इस गांव में कई झरने भी हैं।
4 – सूअर –
image source:
यह स्थान उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में है। इस स्थान पर इस नाम से ही नगर पालिका परिषद भी है।
5 – गदहा –
image source:
गदहा नामक यह स्थान बिहार राज्य के पुर्णिया मण्डल के अररिया जिले के अंतर्गत आता है। यह गेला नदी के तट पर बसा है और इसी नाम से यहां नगर पालिका भी है। यहां पर श्री स्वामीनारायण संप्रदाय का मंदिर भी है जिसको देखने के लिए काफी लोग आते हैं।