कभी कभी अचानक से सैंकड़ो-हजारों वर्ष पुराने रहस्य हमारे सामने आ जाते हैं जिसे जानने के बाद हर कोई हैरत में पड़ जाता हैं। आज हम आपको जिस घटना के बारे में जानकारी दे रहें हैं वह भी कुछ ऐसी ही हैं जिसमें मिली एक प्राचीन वस्तु को लेकर लोग गलतफहमी में पड़ गए। बताया जा रहा हैं कि यह घटना अमेरिका के अर्जेंटीना की हैं। अर्जेंटीना के बुएनोस एरेस के कार्लोस स्पेगैजिनि क्षेत्र में “जोस एनटोनिया निएवास” नामक एक व्यक्ति रहते हैं जो पेशे से किसान हैं।
जोस एक दिन अपने खेत में काम कर रहे थे कि तभी उन्हें खेत में अचानक एक अजीब सी चीज दिखाई पड़ी। इस वस्तु का आकार अंडे की तरह था जोकि मिटटी के अंदर दबी हुई थी। जोस को पहले लगा कि यह कोई पत्थर हैं लेकिन पास जाकर देखने पर उन्हें एहसास हुआ की यह पत्थर नहीं कुछ और ही हैं। अंडे जैसी दिखने वाली इस चीज पर सांप की तरह स्केल्स बने थे और एक तरफ छेद था। जोस ने इस वस्तु को अपनी पत्नी को दिखाया और दोनों ने इसको उठाने की कोशिश की पर वजन ज्यादा होने के कारण ये लोग उस अंडे जैसी अजीब चीज को उठा नहीं पाए।
image source:
इसके बाद में कई अन्य लोगों ने इस अंडे को देखा और इसको एलियन का अंडा बताया। एलियन के अंडे की चर्चा शुरू होते ही यह बात आग की तरह फ़ैल गई और कई अन्य लोग भी इस अंडे को देखने के लिए आने लगे। बाद में इस अंडे की सही जानकारी के लिए एक्सपर्ट्स टीम को बुलाया गया। एक्सपर्ट्स ने अपनी जांच के बाद जो बात बताई वह जानकर सभी लोग हैंरान हो गए। जांच में सामने आया कि यह अंडा किसी एलियन या डायनासोर का नहीं हैं बल्कि यह ग्लिप्टोडों नामक एक प्राचीन जीव का फॉसिल हैं जो की तक़रीबन 15 हजार वर्ष पहले साऊथ अमेरिका में पाए जाते थे। मिट्टी में दबे रहने की वजह से यह अभी तक सुरक्षित रहा। इस प्रकार अचानक सामने आये इस रहस्यमय अंडे का राज खुला।