शराब के बारे में सभी जानते ही है पर क्या आप दुनियां की सबसे पुरानी शराब के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो आज हम आपको बता रहें हैं दुनियां की सबसे पुरानी शराब के बारे में। आपको हम बता दें की यह शराब की बोतल करीब 3 हजार वर्ष पुरानी है और आजतक उसको खोला नहीं गया है। शराब की यह बोतल जर्मनी के पफ्ल्जा म्यूज़िम में रखी हुई है, जो की 1650 वर्ष पुरानी है लेकिन विशेषज्ञ इस शराब की बोतल को करीब 3 हजार वर्ष पुराना मानते हैं। आपको बता दें कि यह बोतल 350 ईसवी में रोम के एक कुलीन व्यक्ति के मृत शरीर के साथ दफनाई गई थी तथा 1867 में इस बोतल को निकाला गया था। इस शराब की बोतल के ढक्कन को गर्म वैक्स (मोम) और ऑलिव ऑयल लगाकर मजबूती के साथ बंद किया गया है। यही कारण है की इस बोतल को अभी तक कोई खोल नहीं पाया है। इस बोतल की शराब के लिए कई वर्ष तक बहस भी चली। कई लोग इस बोतल को खोल कर इसकी शराब के विश्लेषण के लिए राजी थे तो कुछ विशेषज्ञ इसके लिए तैयार नहीं थे। कुल मिलाकर आजतक यह शराब की बोतल बंद है और आज भी खुलने का इंतजार कर रही है।
Image Source:
देखा जाएं तो शराब की यह पुरानी बोतल वर्तमान में उस प्राचीन समय की सभ्यता तथा संस्कृति के बारे में बताती है जिस समय इसका निर्माण हुआ था। उस समय लोग कैसे बोतल तथा शराब का निर्माण करते थे तथा किस प्रकार की चीजें शराब बनाने में प्रयोग करते थे यह बोतल और उसकी शराब इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है। प्राचीन यूनानी सभ्यता की बात करें तो उस समय में शराब की काफी बड़ी मात्रा में खपत होती थी असल में उस समय जो व्यक्ति शराब नहीं पीता था उसको वर्वर समझा जाता था। आज भी यह शराब की बोतल जर्मनी के म्यूजियम में रखी हुई है और वैज्ञानिक आज भी इसका परिक्षण करने के लिए तैयार हैं पर पता नहीं कब तक उनकी यह इच्छा पूरी होगी।