आपने काफी सुंदर-सुंदर पेंटिंग्स देखी हो होंगी, पर आज हम आपको एक ऐसी पेंटिंग के बारे में बता रहें हैं, जो शापित कहलाती है। आपको बता दें कि इस पेंटिंग का निर्माण 6 सितंबर 1985 में पेंटर जियोवनी ब्रागोलिन ने किया था। वह उस समय इटली के फेमस पेंटर थे। यह पेंटिंग उस समय के लोगों द्वारा इतनी पसंद की गई थी कि लोगों के लिए इस पेंटिंग की एक सीरीज तैयार की गई थी। इस पेंटिंग ने उस समय पूरे देश को हिलाकर रख डाला था। असल में जिस भी व्यक्ति ने इस पेंटिंग को खरीदा उसका घर जल कर राख हो गया। इस प्रकार से इस पेंटिंग ने लोगों में दहशत फैला दी थी और इसी कारण इस पेंटिंग को शापित पेटिंग कहा जाने लगा था।
image source:
आपको बता दें कि जिस पेंटर ने इस पेंटिंग की सीरीज बनाई थी, उसके द्वारा इस सीरीज को “द क्राइंग ब्वॉय” नाम दिया गया था। 1985 में इस पेंटिंग का खुमार लोगों के सिर पर चढ़ कर बोला था। बहुत लोगों ने इस पेंटिंग को पसंद किया तथा इसे अपने घरों में लगाया था। इसके बाद इटली में प्रतिदिन हादसे होने लगे और घरों में आग लगने लगी। आपको हम बता दें कि यह रहस्यमय आग सिर्फ उन्हीं घरों में लगती थी, जिनमें यह द क्राइंग ब्वॉय नामक पेटिंग मौजूद थी।
सबसे बड़ी हैरत की बात यह थी कि जिन घरों में आग लगी थी उनका सारा सामान जल गया था, पर इस पेंटिंग को कोई हानि नहीं हुई थी। इटली की खबरों के अनुसार फायर-फाइटर्स जिन भी घरों में आग बुझाने के गए वहां उन्होंने द क्राइंग ब्वॉय नामक इस पेंटिंग को देखा था। कई लोगों ने इस पेंटिंग को शापित मान लिया, तो कई ने इस घटना को अंधविश्वास का नाम दिया। आखिर में सभी लोगों ने इस पेंटिंग को अपने घरों से बाहर निकाल कर फेंक दिया तथा बड़ी संख्या में पेंटिंग को लोगों द्वारा जलाया गया था।