पीएम नरेंद्र मोदी को आज सभी जानते हैं, पर आप शायद नहीं जानते होंगे कि एक मामले में पीएम मोदी ने भारत के अब तक सभी प्रधानमंत्रियों को पीछे छोड़ दिया है। आज हम आपको इस बारे में ही जानकारी दे रहें हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में देश के पीएम नरेंद्र मोदी अब तक हुए सभी प्रधानमंत्रियों से अलग हैं। उनका पारिवारिक सदस्य न तो सरकार में किसी पद पर आसीन है और न ही उनके साथ प्रधानमंत्री आवास में रहता है। आज तक जो भी प्रधानमंत्री देश में हुए हैं उनका कोई न कोई सदस्य सरकारी पद में काम करता ही था या वे अपने परिवार के साथ ही प्रधानमंत्री आवास में रहते थे। जैसे पूर्व प्रधान मंत्री पं. ज्वाहरलाल नेहरू अपनी बेटी इंदिरा गांधी के साथ रहते थे, बाद में इंदिरा गांधी ने ही उनकी राजनीति की कमान संभाल ली थी। इसी प्रकार से पूर्व में हुए प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी भी अपने पूरे परिवार के साथ ही प्रधानमंत्री आवास में निवास करते थे। आपको हम बता दें कि अविवाहित पूर्व पीएम वाजपेयी जी भी अपनी दत्तक पुत्री नम्रता तथा दामाद के साथ प्रधानमंत्री आवास में ही रहते थे।
Image Source:
आपको हम बता दें कि संघ से जुड़े किसी भी कार्यकर्ता को परिवार से उचित दूरी बना कर चलना होता है। वर्तमान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी संघ के सदस्य ही रहें हैं। इस बात को सभी जानते हैं। नरेंद्र मोदी ने इसी के चलते 1971 से ही अपने परिवार से दूरी बना ली थी और परिवार ने भी उनका भरपूर सहयोग दिया था। इस बारे में नरेंद्र मोदी खुद अपने पारिवारिक सदस्यों की तारीफ करते हुए कहते हैं कि “सचमुच मेरे भाइयों और भतीजों को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि वे साधारण जीवन जी रहें हैं और कभी मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश नहीं करते। आज की दुनिया में यह वाकई दुर्लभ है।”, इस प्रकार से देखा जाए तो नरेंद्र मोदी अब तक हुए सभी प्रधानमंत्रियों से इस मामले में बहुत ही आगे निकल गए हैं।