वैसे तो मच्छर बहुत छोटा, दुर्बल जीव होता है, पर हाल ही में एक मच्छर ने ही एक व्यक्ति का ट्विटर अकाउंट बंद करवा दिया है। आपको यह जानने में अजीब लगेगा, पर यह सच है। आप यह सोच रहें होंगे कि एक मच्छर आखिर किस प्रकार से किसी का ट्विटर अकाउंट बंद करा सकता है। तो आज हम आपको हाल ही में घटी इस घटना के बारे में ही बता रहें हैं। आपको बता दें कि यह घटना जापान से सामने आई है। @nemuismywife नाम के ट्विटर अकाउंट में एक व्यक्ति ने एक तस्वीर डाली थी। इस व्यक्ति ने ट्विटर पर एक मृत मच्छर की तस्वीर डाली थी और लिखा की जब मैं टीवी देख रहा था, तब तुम कहां से आ गए, वैसे अब तुम मर चुके हो।
Image Source:
इस ट्वीट के बाद में व्यक्ति को मैसेज आ गया कि तुम्हारा ट्विटर अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। इस व्यक्ति ने तुरंत दूसरा अकाउंट बनाया और ट्विटर से पूछा कि मच्छर मारना कौन सी गलत बात है। आपने मेरा पहला अकाउंट आखिर किस पॉलिसी के तहत फ्रीज कर दिया है। इस ट्वीट को हजारों लाइक तथा री-ट्वीट मिलें। आश्चर्य तो उस समय हुआ जब इस युवक के बने इस दूसरे ट्विटर अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया। आपको बता दें कि ट्विटर ने कुछ की-वर्ड को ब्लॉक किया हुआ है और उसी पॉलिसी के तहत इस युवक के ट्विटर अकाउंट को बंद किया गया है। इस मामले को लेकर ट्विटर की भी खूब किरकिरी हुई। वैसे देखा जाए तो हमारे देश में की-वर्ड से ज्यादा खतरनाक मच्छर ही मानें जाते हैं।