आपने कार को हमेशा चाबी से ही स्टार्ट होते देखा होगा, पर अब तकनीक बढ़ रही है और इसी क्रम में अब आपकी कर सिर्फ आपके स्मार्टफोन से ही स्टार्ट होगी। जी हां, अब आपकी कार आपके ही स्मार्टफोन से स्टार्ट होगी और इस तकनीक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे आपकी गाड़ी ज्यादा सुरक्षित रहेगी। आज के समय में स्मार्टफोन लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। वर्तमान में ऐसे अनेक कार्य हैं, जो आम आदमी अपने स्मार्टफोन से आसानी से कर लेता है। इससे उसका समय आसानी से बच जाता हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक को जन्म दिया है, जिसकी सहायता से आप अपनी कार को अपने स्मार्टफोन की सहायता से स्टार्ट कर सकते हैं। आइए अब हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
Image Source:
कार को स्मार्टफोन की सहायता से स्टार्ट करने की यह तकनीक “टेस्ला” नामक एक इलेक्ट्रिक कार स्टार्टअप ने बनाई है। बीते शुक्रवार को टेस्ला नामक इस स्टार्टअप ने अपनी ‘Model 3’ नामक एक कार लांच की है। इस कार की खासियत यह है कि इस कार में किसी भी प्रकार की चाबी की जरूरत नहीं है, बल्कि यह कार ब्लूटूथ के जरिये टेस्ला के ही एक स्मार्टफोन एप से जुड़ कर कार के मालिक की पहचान को सुरक्षित करती है। इसके अलावा आप इस कार को एनएफसी-युक्त प्लास्टिक कार्ड से भी स्टार्ट कर सकते हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो स्मार्टफोन के एप से चलने वाली यह कार दुनिया की पहली कार है। आने वाले समय अन्य कार कंपनियां भी इस तकनीक का उपयोग अपनी कारों में कर सकती हैं, जिसके बाद आपको कार स्टार्ट करने के लिए चाबी की नहीं, बल्कि स्मार्टफोन एप की ही जरूरत होगी। इस प्रकार यह तकनीक आपकी कार की सुरक्षा के लिए भी बेहद सही साबित होगी।