कभी-कभी अनजाने में भी कुछ ऐसी खोज हो जाती है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते, हाल ही में 10 वर्षीय बच्चे के द्वारा एक ऐसी ही खोज हुई है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है। आपको हम बता दें कि “जूड स्पार्क्स” नामक 10 वर्ष के बच्चे से एक ऐसी ही खोज हुई है, जिसको जानने के बाद में आप हैरान रह जाएंगे। हम आपको बता दें कि जूड स्पार्क्स नामक यह बच्चा अपने माता-पिता के साथ घूमने के लिए न्यू मेक्सिको में गया हुआ था। यहां पर एक मिट्टी के बंकर के अंदर से जब यह बच्चा गुजर रहा था तब अचानक उसका पैर किसी चीज से टकरा गया। जूड स्पार्क्स ने इस चीज से मिट्टी को हटा कर देखा तो वह हैरान रह गया। असल में यह किसी जानवर का अवशेष था जिससे उसका पैर टकराया था। बच्चे ने यह बात अपने पिता से बताई, तो उन्होंने भी इस चीज को देखा। बच्चे के पिता इन सभी चीजों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते थे, इसलिए उन्होंने न्यू मेक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीटर हाउडे को इस बारे में बताया।
Image Source:
प्रोफेसर पीटर हाउडे इस स्थान पर अपनी टीम के साथ आ पहुंचे और जमीन के मालिक से बात कर उन्होंने इस स्थान पर खुदाई का कार्य शुरू कर दिया। करीब एक सप्ताह तक खुदाई करने के बाद प्रोफेसर पीटर हाउडे और उनकी टीम ने इस स्थान से एक विशालकाय खोपड़ी को जमीन से बाहर निकाला। इस खोपड़ी का वजन लगभग 1 हजार किलो बताया जा रहा है तथा इस खोपड़ी की उम्र 1.2 मिलियन वर्ष बताई जा रही है। प्रोफेसर पीटर ने इस खोपड़ी के बारे में बताया कि यह खोपड़ी हाथी जैसे दिखाई पड़ने वाले प्राचीन जानवर मास्टोडॉन की है। प्रोफेसर पीटर ने कहा की इस खोपड़ी पर रिसर्च करने में कई वर्ष लग सकते हैं, उसके बाद ही इसको आम लोगों के देखने के लिए रखा जा सकता है। प्रोफेसर पीटर ने कहा कि जब तक रिसर्च वर्क पूरा नहीं हो जाता तब तक हम कुछ कह नहीं सकते, पर यह काफी रेयर खोज है और हम इसकी खोज करने में काफी एक्साइटेड हैं। इस प्रकार से एक 10 वर्षीय बच्चे जूड स्पार्क्स ने अचानक में ही इस खोज को करके एक बड़ा कार्य किया है।