आपने आज तक वीआईपी या बेहद ही अमीर व्यक्ति को बंदूकधारी सुरक्षाकर्मियों के बीच देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सब्जियों को सुरक्षा के घेरे में रहते हुए देखा है? नहीं न, आपको बता दें कि हम मजाक नहीं कर रहें हैं, यह नजारा अपने ही देश का है। जिसमें अब किसान सब्जियों को अपने घर पर रखें सोने से भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करने लगें हैं, जो भी इस बात को सुन रहा है वो हैरान हुए बिना नहीं रह पा रहा है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि किसान ऐसा क्यों कर रहें हैं…
Image Source:
जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे कि इन दिनों टमाटरों के भाव आसमान छू रहें हैं, ऐसे में अपने टमाटरों को चोरी या डकैती से बचाने के लिए इंदौर की मंडी के किसानों ने बंदूक धारी सुरक्षा कर्मियों को चौबीस घंटों की कड़ी चौकसी के लिए तैनात कर दिया है। अब वीआईपी की जगह टमाटरों की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को देखकर सभी हैरान हो रहें हैं। आपको बता दें कि इन दिनों देश के बाजारों में टमाटरों के दाम 60से 100 रूपये प्रति किलो हो चुके हैं। जिसके चलते ही मुंबई के एक इलाके से करीब 300 किलो टमाटर के चोरी होने की घटना सामने आई थी। जैसे ही यह घटना की जानकारी इंदौर के मंडी वालों को लगी उन्होंने तुरंत ही बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी को टमाटरों को चोरी से बचाने के लिए रख लिया।