भारत सरकार इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए कई कैम्पेन चला रहीं हैं, जिनमें से एक है “तिरंगे के साथ सेल्फी”, इस कैम्पेन में आप अपनी सेल्फी को तिरंगे के साथ लेकर सोशल मीडिया पर डालेंगे, तो आपको मोदी सरकार की ओर से आपको री-ट्वीट किया जाएगा। आपको हम बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए राजपथ पर कई प्रोग्राम किए जाएंगे, जिनसे लोगों को सरकार के अब तक किए गए कामों के बारे में जानकारी मिलेगी तथा देश के लोगों में देश के प्रति श्रद्धा की भावना पैदा होगी। इसी के तहत इस बार एक नया कैम्पेन सरकार की ओर से चलाया गया है। इस कैम्पेन के आधार पर यदि आप अपनी सेल्फी को तिरंगे के साथ लेकर ट्विटर पर शेयर करेंगे, तो मोदी सरकार न सिर्फ आपके ट्वीट को लाइक करेगी, बल्कि आपको री-ट्वीट भी करेगी।
Image Source:
एम वेंकैया नायडू ने इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी मंत्रालयों को एक विशेष लेख लिखने को कहा है, जिसमें मोदी सरकार में हुए उनके मंत्रालय में विकास का जिक्र का ब्यौरा हो। इस बार स्वतंत्रता दिवस की एक अलग ही थीम तैयार की जा रही है, जिसके तहत आम लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों को दिखाया जायेगा तथा प्रधानमंत्री मोदी के “न्यू इण्डिया” कॉन्सेप्ट के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा। आपको बता दें कि इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मोदी सरकार सोशल मीडिया पर कई प्रकार के क्विज करवाएगी, जिनको 15 अगस्त के मौके पर लालकिले के मुख्य प्रोग्राम में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि मोदी सरकार के इन सभी कार्यों का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करना है। इस अवसर पर देश की सांस्कृतिक विविधताओं पर भी कार्यक्रम होंगे और ये सभी प्रोग्राम राजपथ लॉन में प्रतिदिन 9 घंटे आयोजित किए जाएंगे। इस प्रकार से देखा जाए तो सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार लोगों में देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के लिए यह कदम उठा रही है।