आपने बहुत से घोसलें देखें होंगे जिनमें पक्षी निवास करते हैं, पर आज हम आपको कुछ ऐसे घोसलें दिखा रहें हैं जहां पक्षी नहीं, बल्कि इंसान रहते हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे घोसलों के बारे में बता रहें हैं जिनको देख कर आप हैरान रह जाएंगे। आमतौर पर इंसान अपने रहने के लिए ऐसे घरों का निर्माण करता है, जिनमें वह आराम से रह सके, पर ईरान के एक गांव के लोगों ने अपने घरों को कुछ इस प्रकार से बनाया है कि आम आदमी उनको देख कर हैरान रह जाता है। असल में ये घर किसी चिड़िया के घोसलों के जैसे लगते हैं।
Image Source:
चिड़ियां के घोसलों जैसे दिखाई पड़ने वाले इन घरों में लोग बहुत आराम से रहते हैं और बहुत सुखद जीवन जीते हैं। असल में इन घरों में यह खूबी है कि इनका तापमान मौसम के साथ बदलता रहता है। गर्मी के मौसम में इन घरों में ठंडक बनी रहती है, तो सर्दियों के मौसम में ये घर अंदर से गर्म रहते हैं। ईरान का यह गांव अपने इन घरों की वजह से ही आज सारी दुनिया में फेमस है। असल में ईरान पिछले लंबे समय से आतंक की मार को झेल रहा है। वहां पर कभी भी किसी भी समय आतंकी हमले हो जाते हैं, इसलिए वहां के लोगों ने आबादी से दूर ज्वालामुखी की चट्टानों पर इन घरों का निर्माण किया है, जो दूर से देखने पर पक्षियों के घोसलों जैसे दिखाई पड़ते हैं। साफ साफ कहा जाए तो ये घर ईरान के निवासियों ने अपनी सुरक्षा के लिए बनाये हैं और इनकी तस्वीरें वर्तमान में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।