एक बोटिंग टीम को नदी में सूटकेस मिला, पर जब उसको खोला तो सभी हैरान रह गए। जी हां, हाल ही में यह घटना घटित हुई है अमेरिका के कैलिफोर्निया में। असल में यहां पर कुछ लोग नदी में बोटिंग करने के लिए आए हुए थे। जब ये लोग बोट पर सवार होकर नदी में थोड़ी दूर पहुंचे, तब इनको नदी के ऊपर एक सूटकेस तैरता नजर आया। इस सूटकेस को इन लोगों द्वारा निकाल लिया गया और जब उसको खोला गया, तो सूटकेस के अंदर एक कुत्ता निकला जो कि जीवित अवस्था में था।
Image Source:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन लोगों को यह सूटकेस पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखाई पड़ा था। इन लोगों ने सोचा कि वह कोई कचरा होगा पर टीम के लोगों की नजर बार-बार उस पर जा रही थी, इसलिए अंततः उस सूटकेस को टीम के लोगों ने निकाल ही लिया। इस सूटकेस को निकालने के बाद में जब इसको खोला गया तो सभी लोग हैरान हो गए, क्योंकि इस सूटकेस के अंदर से एक कुत्ता बाहर निकला। यह कुत्ता असल में 6 महीने का एक पपी था। बोटिंग करने वाली इस टीम ने बताया कि हमने उसका नाम “जूनो” रखा है। पपी की हालत खराब थी इसलिए उसको ‘स्टॉकटन एनिमल सर्विस फॉर ट्रीटमेंट’ में भर्ती कराया गया। अस्पताल में जूनो को कुछ दिन रखने के बाद उसकी हालत सुधरने लगी। अब जूनो अपने पैरों पर खड़ा हो सकता था और चल फिर रहा था, पर यह बात अब भी एक पहेली ही है कि उस 6 महीने के पपी को आखिर किसने सूटकेस में बंद करके पानी में फेंक दिया था।