क्या मोबाइल भी मौत का कारण बन सकता है? यदि नहीं, तो पढ़िए हमारी इस पोस्ट को और जानें एक ऐसे हादसे के बारे में, जिसमें मोबाइल ने एक लड़की की जान ले ली। जी हां, हाल ही में एक ऐसा हादसा सामने आया है, जिसमें एक लड़की की जान अपने साथ में मोबाइल रखने से चली गई है। वर्तमान समय में लोगों के सिर पर मोबाइल की दीवानगी इस कदर हावी है कि लोग मोबाइल को हर समय अपने साथ रखते हैं, यहां तक की वे खाते-पीते समय भी मोबाइल को नहीं छोड़ना चाहते हैं, पर कभी-कभी मोबाइल के प्रति इतनी दीवानगी किसी के लिए भी मौत का कारण बन सकती है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बता रहें हैं जिसमें एक लड़की की जान मोबाइल को साथ रखने की वजह से चली गई।
Image Source:
यह घटना सामने आई है अमेरिका के न्यू मैक्सिको से। यहां की निवासी “मैडिसन कोएवॉस” नामक एक 14 वर्षीय लड़की को मोबाइल साथ में रखने के कारण अपनी जान गवानी पड़ी। असल में यह लड़की अपने साथ नहाते समय मोबाइल का उपयोग कर रही थी। आपको हम बता दें कि यह लड़की नहाते समय बाथ टब का उपयोग कर रही थी और मोबाइल को इस लड़की ने अपने हाथ में ले रखा था। इस दौरान मोबाइल को चार्जिंग पर भी लगाया हुआ था। अचानक मोबाइल लड़की के हाथ निकल कर पानी में गिर पड़ा और पानी में बिजली का करंट दौड़ गया। इस वजह से लड़की की मौत बाथ टब में ही हो गई। इस मामले की जांच कर रहें पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में तो यह हादसा बिजली के झटके की वजह से ही हुआ लगता है। लड़की की दादी ने कहा कि जिस हाथ से वह मोबाइल पकड़ती थी उसमें भी जले के निशान मौजूद हैं इससे पता लगता है कि उसके साथ आखिर क्या हुआ होगा। इस प्रकार से एक लड़की की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि वह नहाते समय भी अपने हाथ में मोबाइल रखे हुए थी।