अपने देश में खुला फ्री condom स्टोर, जो आपको देता है होम डिलीवरी की सुविधा

-

 

वैसे तो सुरक्षित यौन संबंधों के लिए condoms के महत्त्व को सभी समझते हैं, पर इसके लिए और भी अधिक जागरूकता फैलाने के लिए अब भारत में खुला है फ्री condom स्टोर, जो आपको होम डिलीवरी की सुविधा भी देता है। जी हां, आज हम आपको इस condom स्टोर के बारे में ही जानकारी दे रहें हैं। आपको हम यह बता दें कि भारत विश्व का ऐसा तीसरा देश है जहां पर सबसे ज्यादा एड्स के मरीज मिलते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि भारत में 2.1 मिलियन लोग एड्स के पीड़ित हैं। वैसे भी देखा जाएं तो condom का उपयोग यौन संबंध बनाने में सबसे ज्यादा लाभकारी होता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल न करने पर यौन रोगों का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इन सभी चीजों को देखते हुए ही अब एड्स हेल्‍थकेयर फाउंडेशन (एएचएफ) की ओर से भारत में अब “फ्री condom स्टोर” खोला गया है।

condomImage Source:

यह फ्री condom स्टोर उन गरीब तबके के लोगों तथा सेक्स वर्कर्स की मदद करेगा, जो condom नहीं खरीद सकते हैं। इस प्रकार से देखा जाए तो यह फ्री condom स्टोर भारत में बढ़ते एड्स के मामलों को कम करने में बहुत ही मददगार साबित होगा, साथ ही यह लोगों को भी जागरूक करने का भी काम करेगा। इस फ्री condom स्टोर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह फ्री होम डिलीवरी भी करेगा। आपको फ्री में condom लेने के लिए इस फाउंडेशन के टोल फ्री नंबर 1800 102 8102 पर कॉल करनी पड़ेगी और आपको आपके पते पर फ्री condom पंहुचा दिया जाएगा। आपको हम यहां यह भी बता दें कि यह फ्री condom स्टोर जिन condom को बांट रहा है, उनको “love condoms” भी कहा जाता है। ऐसे में देखा जाए तो यह स्टोर भारत में लोगों को न सिर्फ जागरूक कर रहा है, बल्कि आने वाले समय में एड्स के बढ़ते ग्राफ पर भी नियंत्रण करने में देश की मदद कर रहा है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments