हमारी दुनिया में कई कानून बनाए गए है और इन कानूनों के तहत अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाती है। कुछ सदी पहले हमने सजा के रूप में लोगों की खाल खिंचकर उसमें भूसा भरवाने के कई किस्सों को सुना है। लेकिन किसी अपराधी की खाल को खिंचवाकर उसके जूते बनवाना वाकई में एक कोठर दण्ड है, जो भी इस बारे में जानता है उसके भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। चलिए जानते हैं इस अपराधी के बारे में…
Image Source:
आज हम आपको बता रहें हैं 19वीं शताब्दी के मशहूर डाकू जॉर्ज पैरट के बारे में। जॉर्ज की नाक तोते के समान थी इसलिए ही इसे जॉर्ज पैरट के नाम से जाना जाने लगा। इस डकैत ने अमेरिका में अपने आतंक का डंका बजा रखा था। उस दौरान जॉर्ज ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। एक बार जॉर्ज और उसके साथियों ने यूनियन पैसिफिक ट्रेन को लूट लेने की योजना बनाई। इसके लिए इस अपराधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेन की पटरियां खोल दी, लेकिन इस बार इसकी किस्मत थोड़ी खराब थी। किसी ने इस पटरियों को देख लिया और इसकी जानकारी ट्रेन के चालक तक पहुंचा दी साथ ही पुलिस को भी इस बारे में बता दिया। इस पर पुलिस के दो अधिकारी जॉर्ज पैरट के पीछे लग गए। पुलिस को पीछे देख जॉर्ज रैटलस्नेक कैनियन में जाकर छिप गया, लेकिन पुलिस के अधिकारी जैसे ही इसके पास आएं इसने उनको गोली मार दी। इस पर सरकार की ओर से इस अपराधी के ऊपर करीब 10हजार डॉलर का इनाम रखा गया था। बाद में इस राशि को बढ़ाकर 20हजार डॉलर कर दिया गया था। जिसके बाद वो पकड़ा गया और इसे फांसी की सजा हुई। इसकी मृत्यु के बाद इसकी अपराधिक प्रवृति पर शोध भी हुए, बाद में इसकी खाल से जूतों को बनावा दिया गया। आज भी यह जूते कॉर्बन कंट्री के Museum in Rawlins, Wyoming में रखा गए है।