2 शरीर, 2 दिमाग लेकिन सिर एक हैं इन अनोखे जुडवां बच्चों का

0
474
बच्चों

 

जुड़वां बच्चे आपने देखे ही होंगे, पर क्या आपने ऐसे जुड़वां बच्चों को देखा है जिनके सिर आपस में जुड़े हो, पर दिमाग अलग-अलग हों? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसे ही जुड़वां बच्चों के बारे में बता रहें हैं जिनके बारे में जानने के बाद में आप हैरान रह जाएंगे। इन दोनों बच्चों का नाम “हनी और सिंह” है। नाम भले ही यह एक हो पर इनके शरीर और दिमाग दो है और हैरत वाली बात यह है कि इनका सिर एक ही है। आपको बता दें कि इन बच्चों की उम्र अभी महज 2 वर्ष ही है और यह बच्चे अपने ही देश के उड़ीसा के रहने वाले हैं।

बच्चोंImage Source:

मेडिकल साइंस में इन बच्चों की इस समस्या को “क्रेनियोपेगस” कहते हैं। इस बीमारी से ग्रस्त  का सिर जुड़ा रहता है, पर शरीर अलग रहता है। आपको हम बता दें कि ये दोनों बच्चे 2015 में उड़ीसा के कंधमाल जिले के एक अस्पताल में पैदा हुए थे। मीडिया की मानें तो इन बच्चों को दिल्ली के एम्स में लाया जाएगा। असल में एम्स में डॉक्टरों द्वारा टेस्ट करने के बाद में ही यह पता लग पाएगा कि इन बच्चों का सफल ऑपरेशन हो सकता है या नहीं। इन बच्चों के घर वालों को बहुत आस है कि वे अपने बच्चों को जल्द ही सही स्थिति में देखेंगे। अब देखना यह है कि इन बच्चों को कब तक दिल्ली के एम्स में लाया जाएगा और इनके टेस्ट का क्या रिजल्ट आता है। इन बच्चों की वर्तमान स्थिति काफी खराब है। असल में ये दोनों बच्चे किसी कार्य को एक साथ कभी नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन दोनों बच्चों के सिर आपसे में जुड़े ही कुछ ऐसी स्थिति में है कि यह कोई भी काम एक साथ नहीं कर पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here