मानसून यहां बारिश के साथ-साथ लाता है सोना भी, जानें इस स्थान के बारे में

-

 

मानसून हमेशा बारिश लेकर आता है पर आज हम आपको जिस स्थान के बारे में जानकारी दे रहें हैं वहां मानसून बारिश ही नहीं, बल्कि सोना भी लेकर आता है। जी हां, यह सही बात है और आज हम आपको इस स्थान के बारे में ही जानकारी देने जा रहें हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह स्थान छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर नामक जिले में आता है।

इस स्थान का नाम “जशपुरनगर” है। यहां के पारसाबहार विकासखंड के लोगों को मानसून का प्रत्येक वर्ष इंतजार रहता है, क्योंकि मानसून उनके लिए सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि सोना भी लेकर आता है। मानसून आने के बाद में यहां के लोग नदियों के पानी से सोना निकालने में जुट जाते हैं, वर्तमान में यह कार्य यहां रहने वाले स्थानीय लोगों का पारंपरिक व्यवसाय बन चुका है।

Monsoon brings gold delight along with the rains hereimage source:

पारसाबहार विकासखंड के लोग मानसून के सीजन में विशेष तकनीक का प्रयोग कर नदियों से सोना निकालने के कार्य में अपने परिवार सहित जुटे रहते हैं। आपको हम बता दें कि प्रति वर्ष जब मानसून का सीजन आता है तो यहां कि ईब, पमशाला, बघीयाकानी, उतियाल, सोना जोरी नाला और लुलकीडीह आदि नदियों के जल में सोने के कण बह कर आ जाते हैं जिनको ये ग्रामीण छान कर निकल लेते हैं।

बारिश के सीजन में इन नदियों में बाढ़ की समस्या प्रतिवर्ष बनी रहती है इसलिए ये लोग पहले बाढ़ शांत होने का इंतजार करते हैं और उसके बाद में नदी के पानी से सोने के कणों को छानकर निकालने का कार्य करते हैं। नदियों से ग्रामीण लोगों द्वारा निकाला गए सोने को शहर से ज्वैलरी का व्यापार करने वाले लोग आकर खरीद ले जाते हैं।

यह सोना इन व्यापारी लोगों को काफी सस्ता मिलता है। वर्तमान में 200 से 300 रूपए से यह सोना ग्रामीण लोगों द्वारा बेचा जा रहा है। इस प्रकार से मानसून का सीजन इन ग्रामीण लोगों के लिए न सिर्फ बारिश लेकर आता है बल्कि सोने की बरसात भी करता है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments