लड़कियों के लिए शिक्षा अनिवार्य है इसलिए अपने देश के एक राज्य ने लड़कियों के लिए नर्सरी से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा को मुफ्त कर दिया है। देखा जाए तो यह एक अच्छा कदम है सरकार के इस कदम से अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में लड़कियां शिक्षित हो सकेंगी। अपने देश में पहले से ही शिक्षा के स्तर को सही करने के लिए कई कदम उठायें गए हैं, पर आज भी बहुत बड़ी संख्या में लोग अशिक्षित ही हैं, इसलिए अब सरकार ने अपनी एक नई योजना चलाई है जिसके अनुसार लड़कियों को नर्सरी से लेकर पीएचडी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। आइए जानते हैं कि किस प्रदेश की सरकार ने यह योजना शुरू की है।
image source:
आपको सबसे पहले हम यह बता दें कि लड़कियों की शिक्षा के लिए यह पहल “पंजाब सरकार” ने की है। कुछ समय पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश किया था, जिसमें लड़कियों की शिक्षा के लिए अच्छा प्रावधान रखा गया था। इस प्रावधान के मुताबिक राज्य की लड़कियों की फीस माफ कर दी जाएगी तथा उनको फ्री में पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस प्रावधान में यह भी कहा गया है कि किताबों को ऑनलाइन भी अपलोड किया जाएगा ताकि छात्र सीधे साइट से किताबों को डाउनलोड कर सके। यह सब कार्य अगले सत्र से शुरू करने की बात अमरिंदर सिंह ने कही थी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के 13 हजार प्राइमरी स्कूलों तथा 48 सरकारी कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरूआत कराने की बात भी कहीं।
देखा जाए तो लड़कियों की शिक्षा दर बढ़ाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा उठाया यह कदम एक सराहनीय पहल है, साथ ही मुफ्त वाई-फाई सेवा से छात्राएं ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से परिचित हो सकेंगी। भारत के बाकी राज्यों की सराकरों को भी इस पहल से प्रेरणा लेकर अपने अपने प्रदेशों में कुछ ऐसा ही कदम उठाना चाहिए।